इंडिया न्यूज, अमृतसर (BJP leader shot in Amritsar): गत रात्रि अमृतसर के जंडियाला गुरु में रहने वाले भाजपा नेता बलविंदर गिल पर उस समय जानलेवा हमला कर दिया गया जब वे अपने परिवार के साथ घर पर ही मौजूद थे। बलविंदर गिल भाजपा एससी मोर्चा के महासचिव हैं और वे गत दिवस जालंधर में अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करके अपने घर लौटे थे। पुलिस को दी जानकारी के अनुसार परिवार ने बताया कि रात करीब 9 बजे दो हमलावर बाइक पर सवार होकर उनके घर के बाहर पहुंचे।
दोनों ने अपने मुंह कपड़े से ढके हुए थे। घर के बाहर खड़े होकर उन्होंने बलविंदर को आवाज लगाई। जब वे घर के बाहर निकले तो हमलावरों ने उनपर गोलियां दाग दी। एक गोली उनके जबड़े में लगी जिससे वे घायल हो गए। वारदात को अंजाम देकर हमलावर युवक मौके से फरार होने में कामयाब रहे। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और बलविंदर गिल को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनका उपचार किया जा रहा है। फिलहाल बलविंदर की हालत गंभीर बनी हुई है। एसएसपी रूरल सतिंदर सिंह भी मौके पर पहुंचे हैं।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हमलावरों ने चेहरे ढके हुए थे, लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी खंगालने शुरू किए हैं। ताकि हमलावरों का कोई सुराग मिल सके। भाजपा नेताओं ने इस घटना की निंदा की है। एसएसपी सतिंदर सिंह ने कहा कि अभी वह अधिक जानकारी साझा नहीं कर सकते हैं, लेकिन जल्द पुलिस आरोपियों तक पहुंच जाएगी। दूसरी तरफ भाजपा नेताओं ने एक बार फिर से दिन प्रतिदिन कमजोर होती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और प्रदेश सरकार उनपर नकेल कसने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है।
यह भी पढ़ें : बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग की गुत्थी सुलझी, सैनिक ने ही चलाई थी साथियों पर गोली