इंडिया न्यूज, फाजिल्का (Drug smuggling by Dron): पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के माध्यम से नशा व हथियार तस्करी की कोशिशें लगातार जारी हैं। ऐसी ही एक कोशिश पाकिस्तान की तरफ से गत दिवस की गई। जिसमें बीएसएफ की टीम ने दो पैकेट हेरोइन बरामद की। इस हेरोइन का जब वजन किया गया तो यह कुल दो किलो निकली। जिसकी अंतरराष्टÑीय बाजार में कीमत लगभग 14 करोड़ रुपए आंकी गई है।
इस बारे में जानकारी देते हुए बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से काफी ज्यादा संख्या में इस तरह की कोशिशें की जा रही हैं। जिनमें वह भारत में नशा व हथियार भेजने का प्रयास कर रहा है। लेकिन सीमा पर तैनात सुरक्षा बल उसकी हर कोशिश को नाकाम करने की तैयारी में हर समय मुस्तैद रहते हैं।
इससे पहले शनिवार को भी बॉर्डर एरिया से बीएसएफ की टीम ने तीन पैकेट हेरोइन बरामद की थी। जब उसका वजन किया गया तो वह तीन किलो पाई गई। जिसकी अंतरराष्टÑीय बाजार में कीमत करीब 21 करोड़ रुपए आंकी गई थी। शनिवार को भी हेरोइन की खेप पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के माध्यम से भेजी गई थी। जिसे भारतीय सीमा में गिराकर ड्रोन वापस पाकिस्तान जाने में कामयाब रहा था।
यह भी पढ़ें : बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग की गुत्थी सुलझी, सैनिक ने ही चलाई थी साथियों पर गोली