होम / Amarnath Yatra : अमरनाथ बाबा के दर्शनों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

Amarnath Yatra : अमरनाथ बाबा के दर्शनों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

• LAST UPDATED : April 17, 2023

इंंडिया न्यूज, Haryana (Amarnath Yatra) : अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जिसको लेकर श्रद्धालु ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से पंजीकरण करा सकते हैं। यात्रा को लेकर हर वर्ष शिव के भक्तों में काफी उत्साह देखा जाता है और इस बार में लोगों की काफी भीड़ रहने वाली है। जी हां, यह अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होगी जोकि रक्षाबंधन तक जारी रहेगी।

Amarnath Yatra

Amarnath Yatra

पहला जत्था 30 को होगा रवाना, कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य

आपको यह भी जानकारी दे दें कि यात्रा को लेकर पहला जत्था 30 जून को जम्मू से रवाना होगा। यात्रा में किसी तरह का कोई विध्न न हो, इसको लेकर सुरक्षा काफी मजबूत रहेगी। इतना ही नहीं अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य रहेगी। ऐसा फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि कई दिनों से कोरोना के केस दोबारा सामने आए हैं।

इन खाद्य सामग्री पर रह सकती है पाबंदी

अमरनाथ यात्रा पर लगाए जाने वाले भंडारों में पनीर, हैवी पुलाव, पूरी, भटूरा, तले चावल, पिज्जा, बर्गर, भरवां परांठा, डोसा, भरवां रोटी, मक्खन के साथ ब्रेड, फ्राइड ड्राई फ्रूट, खोया कुल्फी, चिप्स, क्रीम आधारित खाद्य पदार्थ, आचार, तला पापड़, चटनी, नूडल्स, कोल्ड ड्रिंक, हलवा, मिठाइयां, मट्ठी, नमकीन, पकौड़े, समोसे व डीप फ्रीज पर पाबंदी रह सकती है। इसके अतिरिक्त मांसाहारी भोजन, तंबाकू, गुटखा व पान मसाला आदि पर पिछले वर्ष 2022 की तरह ही इस बार भी सख्ती रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : फाजिल्का बॉर्डर क्षेत्र से 2 किलो हेरोइन बरामद

 

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox