बवानीखेडा/
बदलता मौसम: बवानीखेड़ा में शुक्रवार दोपहर बाद से हुई हल्की बरसात ने अनाज मंडी में खुले पड़े हजारों क्विंटल गेहूं को भिगो कर रख दिया. तेज हवाओं के चलने से आढ़तियों ने जो गेहूं पर तिरपाल ढ़के हुए थे वे उड़ गए. गनीमत रही कि क्षेत्र में एक से डेढ़ एमएम ही बरसात हुई. जिससे गेहूं को ज्यादा नुकसान नही हो पाया।
मौसम विभाग ने दो दित तक क्षेत्र में हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात का पूर्वानुमान जारी किया था, अगर आज भी बरसात होती है तो खुले में पड़ा गेहूं खराब हो सकता है, आढ़तियों ने प्रशासन से गेहूं उठान में तेजी लाने और ठप सिवरेज व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग की है।
अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान सुंदर अत्री ने प्रसासन से मांग की है, कि गेहूं के उठान में तेजी लाई जाऐ और ठप सीवरेज व्यवस्था का समाधान किया जाए, उनका कहना था कि शुक्रवार शाम को हुई बरसात से अनाज मंडी में ज्यादा नुकसान तो नहीं हो पाया।
यदि और बरसात होती है तो इससे अनाज मंडी में भारी नुकसान हो सकता है, शनिवार और रविवार को मंडी में बिडिंग का कार्य बंद रहेगा. इस बारे में सीएम मनोहर को भी मिलकर अवगत करा दिया गया था.
तब तक प्रशासन से आग्रह है कि गेहूं का उठान कराकर स्टोर में लगवाया जाऐ, उन्होंने बताया कि अनाज मंडी में सीवरेज व्यवस्था ठप्प होने और फसलों का समय पर उठान कार्य नहीं होने से आढ़ती परेशान हैं. और इसके समाधान को लेकर भी वह कई बार प्रसासनिक अधिकारियों से भी मिल इसकी मांग कर चुके है।
लेकिन अनाज मंडी इस समस्या का कोई समाधान नही किया जा रहा, मौसम विभाग द्वारा दो दिन मौसम खराबी का पूर्वानुमान जारी किया गया है, जिससे अनाज मंडी में खुले में पड़े अनाज को इससे भारी नुकसान हो सकता है।
इसलिए प्रसासन से उनकी मांग है, कि जल्द ही अनाज मंडी में ठप सीवरेज व्यवस्था और अनाज के उठान सम्बन्धी समस्याओं का जल्द समाधान कर दिया गया, तो अनाज मंडी में नुकसान का आढ़तियों को सामना नहीं करना पड़े।