इंडिया न्यूज़,(Preity Zinta reached Iftar party in traditional look): बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस प्रीति जिंटा जब से शादी करके अमेरिका शिफ्ट हुई हैं, तब से उन्हें बी टाउन की पार्टियों में कम ही देखा जाता है। इन दिनों आईपीएल चल रहा है इसलिए वह भारत में हैं और उन्होंने हाल ही में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी का लुत्फ उठाया। पार्टी में वह खूबसूरत अंदाज में पहुंचीं और उनके फैन्स की निगाहें उन पर ही टिकी रहीं।
बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में प्रीति जिंटा बेहद खूबसूरत नजर आईं। उन्होंने पीले रंग की पारंपरिक ड्रेस पहनी थी, जिसे उन्होंने क्लच के साथ स्टाइल किया था। प्रीति ने सिर्फ झुमके औरx चूड़ियों से अपने लुक को पूरा किया। कम मेकअप और खुले बालों में वह इतनी खूबसूरत लग रही थीं कि लोगों को 90 के दशक की प्रीति जिंटा की याद आ गई, जो अपनी खूबसूरती और डिम्पल से लाखों लोगों का दिल चुरा लेती थीं।
बाबा सिद्दीकी की पार्टी में कई सितारे नजर आए थे। पार्टी में सलमान खान, शहनाज गिल, रश्मि देसाई, गौहर खान, पूजा हेगड़े, पलक तिवारी, सना खान, देबिना बनर्जी, अंकिता लोखंडे, दिव्यांका त्रिपाठी समेत कई हसीनाएं और एक्टर्स अपने-अपने पार्टनर्स या फिर अकेले पार्टी की शोभा बढ़ाने आए थे।
बीते दिनों प्रीति जिंटा अपने साथ हुए हैरेसमेंट पर काफी नाराज थीं। उन्होंने वीडियो शेयर कर बताया था कि उनके साथ दो इंसिडेंट हुए। एक महिला उनकी बेटी की जबरदस्ती फोटो ले रही थी। मना करने पर उसने उनकी बेटी को किस कर लिया और वहां से चली गई। दूसरे इंसिडेंट में एक विकलांग ने पैसे के लिए उन्हें परेशान किया। उन्हें रोकने की कोशिश की। प्रीति ने वीडियोज शेयर कर गुस्सा जाहिर किया था कि पहले वह इंसान हैं, फिर मां है और फिर एक सेलिब्रिटी हैं। उनका कई सितारों ने सपोर्ट किया था।