इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ (Corona cases Punjab 18 April): प्रदेश में कोरोना संक्रमित केस मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। मोहाली और लुधियाना में हालात काफी ज्यादा गंभीर बने हुए हैं। दूसरी तरफ जहां कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं वहीं अच्छी बात यह है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कुल 2703 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इनमें से 148 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।
इसके साथ ही राज्य में एक कोरोना मरीज की लुधियाना में मौत हुई है। जबकि 9 लेवल-2 के मरीजों को विभिन्न निजी और सरकारी अस्पतालों में आॅक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। राज्य में लेवल-3 का कोई मरीज नहीं है, जिसे इंटेसिव केयर यूनिट में वेंटिलेटर पर रखा गया हो। पंजाब में 148 नए मामले आने के साथ ही एक्टिव कोरोना मामलों का आंकड़ा 1574 पर जा पहुंचा है। पिछले 24 घंटों के दौरान विभिन्न सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती 118 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी भी दे दी गई है।
भारत में जहां कुछ दिन पहले कोरोना के केसों में एकाएक वृद्धि देखी गई वहीं अब कुछ दिनों से केसों में गिरावट देखी जा रही है। आज भी कोरोना का ग्राम नीचे दर्ज किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 7,633 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 11 लोग जिंदगी की जंग हारे हैं। एक्टिव केस का आंकड़ा 61,233 हो गया है।
कल 9111 नए कोरोना के केस आए थे और 27 लोगों की मौत हुई थी। वहीं इससे पहले 10,093 और शनिवार को 10,753 नए केस दर्ज किए गए थे। सबसे ज्यादा 11 हजार से ज्यादा केस 13 अप्रैल को सामने आए थे जिसने एक बार फिर सोचने को मजबूर कर दिया था। इस दिन मौत का आंकड़ा भी सबसे अधिक था यानि इस दिन 29 लोगों ने दम तोड़ा था।
यह भी पढ़ें : बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग की गुत्थी सुलझी, सैनिक ने ही चलाई थी साथियों पर गोली