होम / पंजाब में कोरोना के 148 नए केस, 118 हुए कोरोना मुक्त

पंजाब में कोरोना के 148 नए केस, 118 हुए कोरोना मुक्त

• LAST UPDATED : April 18, 2023

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ (Corona cases Punjab 18 April): प्रदेश में कोरोना संक्रमित केस मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। मोहाली और लुधियाना में हालात काफी ज्यादा गंभीर बने हुए हैं। दूसरी तरफ जहां कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं वहीं अच्छी बात यह है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कुल 2703 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इनमें से 148 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।

इसके साथ ही राज्य में एक कोरोना मरीज की लुधियाना में मौत हुई है। जबकि 9 लेवल-2 के मरीजों को विभिन्न निजी और सरकारी अस्पतालों में आॅक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। राज्य में लेवल-3 का कोई मरीज नहीं है, जिसे इंटेसिव केयर यूनिट में वेंटिलेटर पर रखा गया हो। पंजाब में 148 नए मामले आने के साथ ही एक्टिव कोरोना मामलों का आंकड़ा 1574 पर जा पहुंचा है। पिछले 24 घंटों के दौरान विभिन्न सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती 118 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी भी दे दी गई है।

देश में 7,633 नए मामले सामने आए

भारत में जहां कुछ दिन पहले कोरोना के केसों में एकाएक वृद्धि देखी गई वहीं अब कुछ दिनों से केसों में गिरावट देखी जा रही है। आज भी कोरोना का ग्राम नीचे दर्ज किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 7,633 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 11 लोग जिंदगी की जंग हारे हैं। एक्टिव केस का आंकड़ा 61,233 हो गया है।

जानिए कल थे इतने केस

कल 9111 नए कोरोना के केस आए थे और 27 लोगों की मौत हुई थी। वहीं इससे पहले 10,093 और शनिवार को 10,753 नए केस दर्ज किए गए थे। सबसे ज्यादा 11 हजार से ज्यादा केस 13 अप्रैल को सामने आए थे जिसने एक बार फिर सोचने को मजबूर कर दिया था। इस दिन मौत का आंकड़ा भी सबसे अधिक था यानि इस दिन 29 लोगों ने दम तोड़ा था।

यह भी पढ़ें : बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग की गुत्थी सुलझी, सैनिक ने ही चलाई थी साथियों पर गोली

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana Assembly Election: हरियाणा में आज गृहमंत्री अमित शाह भरेंगे दो रैलियों की हुंकार, जगाधरी और टोहाना में करेंगे जनता संबोधन
Haryana Farmers: ‘बदला लेने का समय आ गया’…., हरियाणा चुनाव से पहले किसानों ने लिया बड़ा फैसला
Haryana Election 2024: कुमारी शैलजा BJP में होंगी शामिल ? दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिया जनता के सवालों का जवाब
CM Yogi Adityanath: कांग्रेस का ढांचा वैसे ही जर्जर हो चुका है, जैसे अयोध्या में बाबरी…, हरियाणा में Congress पर CM Yogi का वार
CM’s Sarcasm On Congress : बूढ़ी कांग्रेस रोहतक और हरियाणा को 20 साल पीछे धकेलना चाह रही, भाजपा ऐसा नहीं होने देगी 
Brahma Kumaris’ ORC Gurugram : परमात्मा सबसे बड़ा समाजसेवी है जो हमें सच्ची और निस्वार्थ समाज सेवा करना सिखाते : बीके विजय दीदी
Ashok Arora : कांग्रेस सरकार आने पर क्रीमी लेयर की सीमा 8 से बढ़ाकर की जाएगी 10 लाख
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox