इंडिया न्यूज़, अंबाला सिटी(Kirtan Samagam at Gurdwara Satisangat Sahib on 21): दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की चरण छोह प्राप्त गुरुद्वारा सतसंगत साहिब में 21 अप्रैल को कीर्तन समागम का आयोजन किया जा रहा है। कीर्तन समागम शाम 6 बजे से रात 10.30 बजे तक चलेगी। यह कीर्तन समागम श्री गुरु अंगद देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में करवाया जा रहा है।
कीर्तन समागम में भाई सुमित सिंह जी पटियाला वाले, भाई सुभा सिंह जी पिहोवा वाले, भाई निरभै सिंह जी अंबाला वाले और बीबी सिमरन कौर जी अंबाला वाले संगत को शब्द कीर्तन से निहाल करेंगे। इस दौरान गुरु का लंगर अटूट वरतेगा। गुरुद्वारा सतिसंगत साहिब में हर माह दशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। इस स्थान पर सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी का शीश आया था और गुरु गोबिंद सिंह जी ने इस स्थान पर 21 दिन कथा और कीर्तन किया था। इस समागम के आयोजन में गुरुद्वारा मंजी साहिब के मैनेजर, गुरुद्वारा सतिसंगत साहिब की संगत का विशेष योगदान है।
यह भी पढ़ें : Eyebrows Growth :आईब्रोज की कम ग्रोथ से हैं परेशान तो अपनाएं असरदार घरेलू उपाय