होम / Afwaah Trailer Out: नवाजुद्दीन सिद्दीकी-भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘अफवाह’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

Afwaah Trailer Out: नवाजुद्दीन सिद्दीकी-भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘अफवाह’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

• LAST UPDATED : April 19, 2023

इंडिया न्यूज़,(Afwaah Trailer Out): बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की नई फिल्म ‘अफवाह’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म में सुमित व्यास भी दमदार किरदार में नजर आएंगे। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक अफवाह लोगों की जिंदगी बदल सकती है।

अफवाह फिल्म का ट्रेलर हुआ जारी

https://www.instagram.com/reel/CrNkAzHIUbV/?utm_source=ig_web_copy_link

ट्रेलर में देखा जा सकता है कि सुमित व्यास एक पॉलिटिकल लीडर के कैरेक्टर में दिख रहे हैं। वहीं, भूमि पेडनेकर उनकी पत्नी के रोल में नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होता है, जिसके बाद तीन लोगों की नॉर्मल जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है। इसके अलावा शारिब हाशमी का कैरेक्टर फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट पैदा करता है।

ऐसे फैलती है अफवाह

अफवाह फिल्म के ट्रेलर में भूमि पेडनेकर एक डायलॉग बोलती हैं, ‘एक बेवकूफ दूसरे बेवकूफ को एक चीज बताता है। वो बेवकूफ उस चीज को आगे 10 लोगों को बताता है बिना सोचे-समझे। अफवाहें ऐसे ही फैलती हैं।’ भूमि पेडनेकर ने फिल्म के ट्रेलर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘आप बचने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन ये कभी आपका पीछा नहीं छोड़ती। एक अफवाह आपकी जिंदगी पलट सकती है।’

इस दिन रिलीज होगी फिल्म अफवाह

सुधीर मिश्रा ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सुमीत व्यास और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म ‘अफवाह’ का निर्देशन किया है। वहीं इसके निर्माता अनुभव सिन्हा हैं। यह फिल्म 5 मई 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इससे पहले भूमि पेडनेकर ने फिल्म क्राउड में किया था, जिसे अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया था। फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। वहीं, नवाजुद्दीन सिद्दीकी आखिरी बार हीरोपंती 2 में नजर आए थे।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT