होम / INLD Parivartan Yatra Updates : इनेलो की परिवर्तन यात्रा से प्रदेश की सियासत गर्माई

INLD Parivartan Yatra Updates : इनेलो की परिवर्तन यात्रा से प्रदेश की सियासत गर्माई

• LAST UPDATED : April 20, 2023
  • अभय चौटाला की विपक्षी दलों को कड़ी नसीहत, कहा … तो जेल से करनी पड़ेगी राजनीति, यात्रा का समापन 25 सितंबर को कुरुक्षेत्र में 

India News (इंडिया न्यूज), INLD Parivartan Yatra Updates, झज्जर : प्रदेशभर में इस समय इनेलो की परिवर्तन पदयात्रा चल रही है। यात्रा 24 फरवरी से पुन्हाना के सिंगार गांव से शुरू हुई थी। यात्रा ने हरियाणा की सियासत में गर्माहट पैदा कर दी है। सभी दलों की इस यात्रा पर नजरें टिकी हुई हैं।

हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा झज्जर के सभी हलकों से होते हुए बादली व बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में पहुंच चुकी है तो वहीं अहम बात ये है कि इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला जिस भी क्षेत्र में पहुंच रहे हैं वहां सैंकड़ों लोग इनेलो में शामिल होते जा रहे हैं जो इस बात का संकेत है कि लोग कांग्रेस, जजपा व भाजपा से तंग आ चुके हैं। अभय चौटाला ने पुन: कहा कि यात्रा का समापन 25 सितंबर को कुरुक्षेत्र में होगा।

यात्रा का जगह-जगह पर भव्य स्वागत

अभय सिंह चौटाला जब बादली विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे तो यहां के लोगों में इस पदयात्रा को लेकर काफी उत्साह था। इस दौरान लोगों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। अभय ने कहा कि इस पदयात्रा के दौरान उन्हें जहां लोगों के बीच जाने का मौका मिला है। वहीं उनकी तह तक समस्याएं भी मालूम हुई हैं। लेकिन अब बदलाव का दौर है जिसमें शत-प्रतिशत अब इनेलो की ही सरकार बनेगी।

यात्रा के दौरान लोगाें की पीड़ा सुनी

उन्होंने कहा कि आज हरियाणा का ऐसा कोई गांव व शहर नहीं है, जहां लोग परेशान न हों। लोगों के बीच जाकर लोगों की पीड़ा सुनी है। कुल मिलाकर हर वर्ग के लोग भाजपा और जजपा गठबंधन सरकार की नीतियों से काफी तंग है। उन्होंने कहा कि यूं तो हरियाणा पिछले 18 वर्षों से विकास की राह से हट गया है मगर पिछले साढ़े 8 वर्षों से हरियाणा विकास के मामले में अधिक पिछड़ा है। आज हर वर्ग के लोगों को अपनी मांगों को मनवाने के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है।

पूंजीपतियों को खुश करने में लगी गठबंधन सरकार

आज हरियाणा की गठबंधन सरकार पूंजीपतियों को खुश करने में लगी हुई है। अन्य लोगों के हितों की लगातार अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि गरीबों के पीले राशन कार्ड काट दिए गए हैं, बुजुर्गों की पेंशन काटी जा रही है। महंगाई बढ़ाकर गरीब परिवार के लिए बड़ा संकट पैदा कर दिया है। ऐसे में लोगों को दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर होना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें : INLD Parivartan Yatra : जनता के बीच जाकर प्रदेश के अहम मुद्दे उठाना ही यात्रा का उद्देश्य : अभय चौटाला

यह भी पढ़ें : INLD Parivartan Yatra : गठबंधन को लेकर इनेलो के द्वार खुले : ओपी चौटाला

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana Crime: ऐसा क्या हुआ जो देवर-भाभी ने एक साथ निगला जहर, अस्पताल में हुई मौत
PM Modi Rally: गोहाना में PM Modi के लिए तैयारियां हुईं तेज, बड़े मंच की करी गई व्यवस्था, बीजेपी रंग में रंगेगा हरियाणा
Haryana Assembly Election: ‘गुरुग्राम को देंगे मेट्रो की सौगात’, BJP प्रत्याशी मुकेश शर्मा का क्षेत्र के लोगों से बड़ा वादा
Manohar Lal Khattar: किसानों के विरोध की आड़ में सरकार को…., खट्टर ने बताई कांग्रेस की चुनावी साजिश
Ganaur Assembly Constituency : कुलदीप शर्मा के लिए बन चुका जबरदस्त माहौल, लोग बोले हुड्डा और कुलदीप शर्मा की जोड़ी तोड़ेगी जीत के सारे रिकॉर्ड
Bhupinder Hooda ने सोनीपत में सुरेंद्र पंवार के लिए की वोट की अपील, कहा कोर्ट ने न्याय मिल गया, अब न्याय करने की जनता की बारी 
Union Education Minister Dharmendra Pradhan ने कहा अनिल विज हमारे एक आइकन है, मैं विज से बहुत प्रभावित हूं
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox