होम / Corona Cases in Punjab 20 April : कोरोना के 467 नए केस, एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1767 हुई

Corona Cases in Punjab 20 April : कोरोना के 467 नए केस, एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1767 हुई

• LAST UPDATED : April 20, 2023
  • सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को डेली टेस्टिंग बढ़ाने के दिए आदेश
  • प्रदेश में 7297 सैंपल लिए गए, 6824 की जांच

India News (इंडिया न्यूज), Corona Cases in Punjab 20 April, चंडीगढ़ : देश के साथ-साथ पंजाब में भी गुुरुवार को कोरोना के मामलों में काफी ज्यादा तेजी देखी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों की बात करें जो प्रदेश में 467 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

इस दौरान पूरे प्रदेश में 7297 सैंपल लिए गए थे। इनमें से 6824 सैंपल की जांच की गई थी। ज्ञात रहे कि प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को डेली टेस्टिंग बढ़ाने के आदेश दिए थे। जिसके बाद पूरे प्रदेश में टेस्ट की संख्या बढ़ा दी गई। जैसे ही प्रदेश में टेस्टिंग बढ़ाई तो कोरोना संक्रमण के मामलों में भी तेजी देखी गई।

24 घंटे के दौरान कोई मौत नहीं

कोरोना के कारण किसी भी मरीज की मौत का मामला सामने नहीं आया। राज्य में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1767 पर जा पहुंचा है। 24 घंटों के दौरान ठीक होने वाले मरीजों की रफ्तार भी बढ़ी है। 270 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है।

देश में 24 घंटे में 12,591 नए केस

देश में एक बार फिर आज कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी गई है। पहले जहां हफ्ते के शुरुआती चार दिनों में केस घटे हैं, वहीं आज फिर से केस बढ़ गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में 12,591 नए केस दर्ज किए गए हैं जबकि 40 लोगों ने दम तोड़ा है। एक्टिव केस भी बढ़े हैं जिसके बाद केस 65,286 हो गए हैं।

इस तरह रहा कोरोना केसों का आंकड़ा

आपको कोरोना के कुछ दिनों के केसों के बारे में भी अवगत करवा दें कि 13 अप्रैल को 11109 केस आए थे। वहीं 14 अप्रैल को 10,753, 15 अप्रैल को 10,093, 16 अप्रैल को 9,111 और 17 अप्रैल को 7,633 केस मिले थे। 18 अप्रैल की बात करें तो 10,542 कोरोना केस मिले थे । 19 अप्रैल को कोरोना केस में 2 हजार का इजाफा हुआ है। इससे साफ जाहिर है कि कोरोना के केसों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है।

यह भी पढ़ें :  Gujarat Riots : अदालत नरोदा गाम नरसंहार मामले में आज सुना सकती है फैसला

यह भी पढ़ें : 1.54 crore cash seized : कर्नाटक के बेलगावी में 1.54 करोड़ रुपये जब्त

यह भी पढ़ें :  Indians stranded in Sudan : सूडान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए परिजनों की सरकार से अपील

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT