चंडीगढ़/विपिन परमार
यह दौर हर किसी के लिए सावनियां बरतने और चुनौतियों को सामना करने वाला है.कोरोना महामारी दौर में सरकार ने छात्र-छात्राओं की 10वीं की परीक्षा को रद्द करते हुए 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं…इसी बीच बच्चों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आ रही है…अब(गुरुवार) कल से बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां (Summer Vacations)शुरू हो जाएंगी.
बढ़ते कोरोना के मामले देखते हुए हरियाणा सरकार ने गर्मियों की छुट्टियों का एलान कर दिया है.समर वैकेशंस का फैसला हरियाणा सरकार ने लिया है. साथ ही ये छुट्टियां 22 अप्रैल से 31 मई तक हो गईं हैं।
अध्यापक लगातार स्कूल आ रहे हैं बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए पहले स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया था, ऐसे में अध्यापकों की सुरक्षा भी हमारी जिम्मेदारी है, इसलिए गर्मियों की छुट्टियां एडवांस में की गयीं हैं, हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का कहना है कि आगे की परिस्थितियों को देखते हुए फैसला लिया जाएगा कि छुट्टियां बढ़ानी हैं या नही।
देश में लगभग 44 लाख कोविड वैक्सीन के डोज खराब हुए हैं जिसमें सबसे ज्यादा तमिलनाडू में 9 प्रतिशत से अधिक डोज खराब हुए हैं, जबकि हरियाणा में 7 प्रतिशत के करीब डोज खराब हुए हैं, तो वैक्सीन खराब होने वाली बात पर शिक्षामंत्री ने बताया कि, ऐसी कोई बात नहीं है, शुरुयात में लोगों को गुमराह किया गया था, इसलिए उस समय खराब हुई, पर अब लोग जागरूक और लगातार वैक्सीन लग रही है.साथ ही उन्होने बताया कि फिलहाल 12वीं की परीक्षायों को लेकर फैसला नहीं लिया गया है. लेकिन इतना बता दें परीक्षाएं होंगी चाहे वह ऑनलाइन हो या ऑफलाइन।