होम / Gallantry Award 2023 : विंग कमांडर दीपिका मिश्रा वीरता पुरस्कार पाने वाली वायुसेना की पहली महिला अफसर बनीं

Gallantry Award 2023 : विंग कमांडर दीपिका मिश्रा वीरता पुरस्कार पाने वाली वायुसेना की पहली महिला अफसर बनीं

BY: • LAST UPDATED : April 21, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Gallantry Award 2023, नई दिल्ली : विंग कमांडर दीपिका मिश्रा वीरता पुरस्कार पाने वाली भारतीय वायु सेना की पहली महिला अधिकारी बन गईं। वायुसेना के प्रवक्ता के अनुसार, राजस्थान निवासी दीपिका मिश्रा हेलीकॉप्टर पायलट हैं। उन्हें मध्य प्रदेश में बाढ़ राहत अभियान के दौरान ‘‘अदम्य साहसिक’’ कार्य के लिए ‘वायु सेना पदक’ (वीरता) से सम्मानित किया गया।

कई अधिकारी और वायु योद्धा युद्ध सेवा पदक और अन्य पुरुस्कार से सम्मानित

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर चौधरी ने यहां सुब्रतो पार्क में वायुसेना सभागार में आयोजित अलंकरण समारोह में कई अधिकारियों और वायु योद्धाओं को युद्ध सेवा पदक और अन्य पुरस्कार दिए। प्रवक्ता ने कहा कि वायुसेना के दो अधिकारियों को युद्ध सेवा पदक, 13 अधिकारियों और वायु योद्धाओं को वायु सेना पदक (वीरता), 13 अधिकारियों को वायु सेना पदक और 30 को विशिष्ट सेवा पदक प्रदान किये गये।

58 पुरस्कार वितरित किए गए

उन्होंने कहा कि कुल 58 व्यक्तियों को पुरस्कार प्रदान किया गया जिनमें से 57 वायुसेना से और एक सेना से है। विंग कमांडर दीपिका मिश्रा के बारे में उन्होंने कहा कि वायुसेना के इतिहास में वीरता पुरस्कार पाने वाली वह वायुसेना की पहली महिला अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि सेवा के प्रति समर्पण के लिए वायुसेना से महिलाओं को पहले भी पुरस्कार प्राप्त हुए हैं लेकिन यह पहली बार है जब वायुसेना की किसी महिला अधिकारी को वीरता पुरस्कार मिला है।

आपको जानकारी दे दें कि दीपिका मिश्रा ने अगस्त 2021 में उत्तरी मध्य प्रदेश में ‘‘मानवीय सहायता और अचानक आई बाढ़ के बाद आपदा राहत अभियान’’ के दौरान अथक कार्य किया था। बचाव अभियान आठ दिनों तक चला और उन्होंने महिलाओं और बच्चों सहित 47 लोगों की जान बचाई। अधिकारियों ने कहा कि उनके बहादुरीपूर्ण और साहसिक प्रयासों ने न केवल प्राकृतिक आपदा में कीमती जान बचाईं, बल्कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आम जनता के बीच सुरक्षा की भावना भी पैदा की।

यह भी पढ़ें : Robert Vadra-DLF Land Deal : रॉबर्ट वाद्रा-डीएलएफ जमीन सौदे में कोई उल्लंघन नहीं हुआ : हरियाणा सरकार

यह भी पढे़ें : Civil Services Day : लोक सेवक यह जरूर सोचें कि सत्ता में बैठी पार्टियां कहीं सरकारी धन का दुरुपयोग तो नहीं कर रहीं : मोदी

यह भी पढ़ें : Parivartan Padyatra Aapke Dwar : अभय चौटाला बोले-राम राम के साथ कहो परिवर्तन करो-परिवर्तन करो

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Governor Bandaru Dattatreya ने प्रदेशवासियों को दी लोहड़ी एवं मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं, कहा – तिल प्रेम का और गुड़ मिठास का प्रतीक
CM Nayab Saini ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- नौकरियां बेचने वालों को जनता ने दिखाया आईना
Agniveer Air Recruitment : भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु भर्ती के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, अंतिम तिथि और प्रक्रिया जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर 
Ranbir Gangwa : गौशाला के वार्षिक समारोह में पहुंचे रणबीर गंगवा, कहा -गाय के गोबर से बनने वाली वाली खाद पर आधारित खेती करें, ताकि…जानें क्या बोले मंत्री 
National Voter’s Day की तैयारियों जोरों पर, स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को विभिन्न प्रतियोगिताएं करने के निर्देश, जानें क्या रहेगी ‘थीम’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT