होम / Sudan Current Situation : सूडान में सुरक्षा संबंधी हालात बेहद अस्थिर : क्वात्रा

Sudan Current Situation : सूडान में सुरक्षा संबंधी हालात बेहद अस्थिर : क्वात्रा

BY: • LAST UPDATED : April 27, 2023
  • भारतीय वायु सेना के सी17 विमान से 246 नागरिक महाराष्ट्र पहुंच रहे हैं

India News (इंडिया न्यूज़), Sudan Current Situation, नई दिल्ली : विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बृहस्पतिवार को बताया कि सूडान में सुरक्षा संबंधी जमीनी हालात बेहद अस्थिर और परिवर्तनशील बने हुए हैं और भारत का प्रयास वहां रह रहे अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। विदेश सचिव ने कहा कि हिंसाग्रस्त सूडान से नागरिकों को निकालने के भारत के अभियान ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत करीब 670 भारतीय स्वदेश पहुंच गए या रास्ते में हैं। उन्होंने बताया कि 360 भारतीय नागरिक बुधवार की रात को सऊदी अरेबिया की उड़ान से भारत आए जबकि भारतीय वायु सेना के सी17 विमान से 246 नागरिक महाराष्ट्र पहुंच रहे हैं।

हम सूडान की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए

क्वात्रा ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘ सूडान में सुरक्षा संबंधी जमीनी हालात बेहद अस्थिर बने हुए हैं। हम सूडान की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।’’ उन्होंने कहा कि भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए सभी पक्षों के साथ सम्पर्क बनाये हुए हैं। उन्होंने कहा ‘‘ हमारा अनुमान है कि करीब 3500 भारतीय नागरिक और करीब 1000 भारतीय मूल के लोग (पीओआई) वहां रह रहे हैं।’’

क्वात्रा ने कहा कि जहां पर लड़ाई चल रही है, वहां स्थिति बहुत अस्थिर एवं परिवर्तनशील है। इसलिए यह कहना कठिन है कि सूडान में संघर्षरत दोनों पक्षों में से किसका दबदबा कौन से क्षेत्र में है। ‘‘हालांकि हम अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए सभी के साथ सम्पर्क बनाए हुए हैं।’’ विदेश सचिव ने बताया कि करीब 1700 से 2000 नागरिक संघर्ष वाले क्षेत्र से बाहर आ गए हैं।

क्वात्रा ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के अनुसार हमारा पूरा प्रयास है कि जितने नागरिक संघर्ष वाले क्षेत्र में फंसे हुए हैं, उन्हें अति शीघ्र, सुरक्षित बाहर निकाला जाए और फिर उन्हें भारत लाने की व्यवस्था की जाए।’’ उन्होंने बताया कि सूडान से भारतीयों को लाने में सऊदी अरब की सरकार से शानदार समर्थन मिल रहा है जिसमें विभिन्न प्रकार की व्यवस्था करने के साथ पारगमन संबंधी प्रक्रियाओं को पूरा करना भी शामिल है।

 

यह भी पढ़ें : Political journey of Prakash Singh Badal : प्रकाश सिंह बादल गांव के सरपंच से लेकर पांच बार सीएम बनने का सफर

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana Safai Karamcharis Commission : चेयरमैन इंजी. कृष्ण कुमार ने सुनी सफाई कर्मियों की समस्याएं, कहा- समस्याओं का जल्द निकाला जाएगा समाधान
Karnal News : समाजसेवी बलजीत साल्यान का अमेरिका में सम्मान, मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी ने पीएचडी की उपाधि ने नवाज़ा
Jind News : ‘वे सरकारी कमेटी के व्यक्ति हैं..’, ‘गिरगिट’ की तरह से रंग बदलना ही उनका काम, जगदीश सिंह झिंडा आखिर किस पर साधा निशाना
HSGMC Election को लेकर वार-पलटवार शुरू, बलजीत सिंह दादूवा ने कहा हकों पर डाका मारने वालों और हकों के पहरेदारों की बीच मुकाबला
Rohtak PGI : एचएमपीवी वायरस से निपटने के लिए रोहतक पीजीआई ने कसी कमर, जानें किस तरह की तैयारियों में जुटा पीजीआई प्रबंधन
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT