HTML tutorial
होम / Kumari Shailja: परिवार पहचान पत्र के नाम पर लोगों को उलझा कर रख दिया: कुमारी सैलजा

Kumari Shailja: परिवार पहचान पत्र के नाम पर लोगों को उलझा कर रख दिया: कुमारी सैलजा

• LAST UPDATED : April 27, 2023

India News (इंडिया न्यूज),Kumari Shailja, अंबाला : हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 से पहले सभी राजनैतिक दल अपनी पार्टी को मजबूत करने में जुट गए हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी शैलजा ने अंबाला कैंट स्थित अपने आवास पर प्रेसवार्ता की। इस दौरान कुमारी शैलजा ने बीजेपी पर हमला बोला। शैलजा ने कहा कि बीजेपी जुमला पार्टी है। महंगाई बढ़ती जा रही है, कोई कंट्रोल नहीं। गरीब आदमी को कोई राहत नहीं दे रही। भाजपा सरकार बताए कि उन्हें किया क्या है युवाओं को कोई रोजगार नहीं दिया।

हमारा युवा विदेश की ओर रुख कर रहे

शैलजा ने कहा कि बात होती है राहत देने की, आगे बढ़ाने की, ना की जकड़ने की। पेंशन काटी जा रही है। परिवार पहचान पत्र के नाम पर लोगों को उलझा कर रख दिया है। कुमारी शैलजा ने कहा कि जब कोई भ्रष्ट नेता बीजेपी में चला जाता है तो दुध का धुला हो जाता है। उसके ऊपर से सारे केस खत्म हो जाते हैं। कहा कि 9 साल में कितने राजनीतिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें से 95 फीसदी लोग विपक्ष के हैं, जिन्हें दबाने का प्रयास किया जा रहा है। इनके लोग सरेआम पकड़े जाते हैं, क्या उनके खिलाफ सीबीआई ने कार्रवाई की है। शैलजा ने कहा कि आखिर कब तक भाजपा वाले कांग्रेस को कोसते रहेंगे, अपना भी बता दें कि आप ने देश के लिए क्या किया है। शैलजा ने कहा कि सरकार रोजगार दे नहीं पा रही है और जो लोगों का छोटा व्यवसाय है उसको भी खत्म किया जा रहा है। शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है। स्कूलों में न पढ़ाई रही और न रोजगार। अब हमारा युवा विदेश की ओर रुख कर रहा है।

शैलजा ने जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों का समर्थन किया

शैलजा ने कहा कि जब कोई आवाज उठाता है तो उसकी आवाज को दबाने का प्रयास करते हैं। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली। भाईचारा को बढ़ावा दिया, नफरत छोड़ने का संदेश दिया। आज उन्हीं के साथ देखो क्या-क्या किया जा रहा है। शैलजा ने कहा कि राहुल गांधी की आवाज को दबाना आसान नहीं है। वह जनता की आवाज है। हम दबेंगे नहीं, इस देश का नागरिक तो अंग्रेजो से भी नहीं दबा। शैलजा ने जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों का समर्थन किया। कहा कि भाजपा अपने लोगों को बचा रही है। एक सांसद पर कितने गंभीर आरोप लगे हैं। पहले भी उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर उठाया गया, लेकिन कार्रवाई कुछ नहीं की।

अब फिर हमारी बेटियों को न्याय के लिए जंतर-मंतर पर बैठने को मजबूर कर दिया है। शैलजा ने कहा कि हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह पर भी आरोप लगे। ऐसे ही केंद्र में लगे, लेकिन सरकार इन्हें बचा रही है। कुमारी शैलजा ने कांग्रेस पार्टी की ओर से सीएम उम्मीदवार पर पूछे सवाल पर कहा कि सीएम की दावेदारी कोई भी कर सकता है, लेकिन फैसला हाई कमान करेगी। उधर, ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम निमंत्रण पर पूछे सवाल पर कहा कि उन्हें कोई निमंत्रण नहीं मिला है और वह इन चीजों की मोहताज भी नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी कांग्रेस की ओर से भारत जोड़ो यात्रा और हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू किया गया था। शैलजा ने कहा कि जब हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चल रहा है तो ‘विपक्ष आपके समक्ष’ अभियान चलाना उचित नहीं है।

यह भी पढ़ें : Raw Milk on Face: ग्लोइंग स्किन पाना चाहते है तो कच्चे दूध में मिलाकर चेहरे पर लगाएं ये चीज

यह भी पढ़ें : Prevention of Money Laundering Act: छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के प्रावधानों को सुप्रीम कोर्ट में चुनोती दी

यह भी पढ़ें : Premature Release of Prisoners: कैदियों की समयपूर्व रिहाईः सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के प्रमुख गृह सचिव को दिया कंटेप्ट का नोटिस

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT
we women want

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox