होम / Covid Cases in Haryana Today : प्रदेश में आज 693 नए केस, 2 की मौत

Covid Cases in Haryana Today : प्रदेश में आज 693 नए केस, 2 की मौत

• LAST UPDATED : April 28, 2023

India News, इंडिया न्यूज, Covid Cases in Haryana Today, चंडीगढ़ : हरियाणा में कोरोना के कारण हालात खराब नजर आ रहे हैं। कोरोना के जहां केस सामने आ रहे हैं वहीं मौतों का सिलसिला भी जारी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 693 लोगों में कोरोना पाया गया है। इतना ही नहीं 2 लोगों ने दम भी तोड़ा है। पॉजिटिविटी रेट में 4 माह में सबसे कम गिरावट आई है। 7.86 प्रतिशत पॉजिटिविटी दर दर्ज की गई है। सक्रिय केस घटकर अब 3970 रह गए हैं।

नए केसों में गुरुग्राम सबसे ऊपर

Covid Cases in Haryana Today

हरियाणा कोरोना अपडेट

हरियाणा के सबसे ज्यादा केस गुरुग्राम में देखे जा रहे हैं। यहां गुरुग्राम में नए केस मिलने का सिलसिला जारी है। सूबे के 22 जिलों में गुरुग्राम सबसे टाॅप पर बना हुआ है। यहां 24 घंटे में सबसे अधिक 253 नए मामले आए हैं। वहीं मौतों की संख्या की बात करे तो सबसे अधिक पंचकूला में मौत हुई हैं।

अपने हाथों को बार-बार साबून से साफ करते रहें

  • हर व्यक्ति से आवश्यक दूरी बनाए रखें।
  • सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें।
  • अल्कोहल-आधारित हैंड सैनेटाइजर का बार-बार प्रयोग करें।
  • जब आपकी बारी हो, तब वैक्सीन जरूर लगवाएं।
  • खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।

यह भी पढ़ें : Wrestler Protest Live Updates : जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी, आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

यह भी पढ़ें : We Women Want Episode : मंच पर नजर आएंगी नौसेना और पुलिस फोर्स की महिलाएं

Tags: