होम / Panchkula SHO Death : महाराष्ट्र में हुए सड़क हादसे में पंचकूला एसएचओ की मौत

Panchkula SHO Death : महाराष्ट्र में हुए सड़क हादसे में पंचकूला एसएचओ की मौत

• LAST UPDATED : April 29, 2023

India News, इंडिया न्यूज, Panchkula SHO Death, पंचकूला : प्रदेश के जिला पंचकूला में महिला थाने में तैनात SHO की महाराष्ट्र सड़क हादसे में मौत हो जाने का समाचार सामने आया है। हादसा महाराष्ट्र के जिला वर्धा में आज सुबह हुआ। बता दें कि वहां वे अपनी टीम के साथ एक केस में गई थी। वापसी के दौरान हरियाणा पुलिस की जीप एक ट्रक से टकरा गई। इसमें चालक जहां गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं एसएचओ नेहा चौहान ने दम तोड़ दिया।

जानिए ऐसे हुआ हादसा

कुछ प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हादसा उस दौरान हुआ जब पुलिस जीप का चालक ट्रक को ओवरटेक कर रहा था लेकिन जीप तेजी के साथ ट्रक से भिड़ गई और उसमें बैठी नेहा चौहान की कुछ ही देर में मौत हो गई और ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

एसएचओ की 3 मासूम बच्चे

आपको यह भी जानकारी दे दें कि मृतक इंस्पेक्टर नेहा चौहान के 3 छोटे बच्चे हैं। उनकी मौत की सूचना मिलने पर पूरा परिवार व सेक्टर 5 महिला थाना गमगीन स्थिति में है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें : India Covid-19 : देश में संक्रमण के 7,171 नए मामले सामने आए

यह भी पढ़ें : Haryana Coronavirus : प्रदेश में आज फिर 2 मरीजों ने तोड़ा दम, इतने आए केस

यह भी पढ़ें : Priyanka Meets Wrestlers : प्रियंका गांधी जंतर-मंतर पहुंची, बोली- सरकार बृजभूषण को बचा रही

Tags: