India News, इंडिया न्यूज, Russia Ukraine War Updates, कीव : रूस-यूक्रेन युद्ध रूकने का नाम नहीं ले रहा। रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर 23 मिसाइलों से हमला बोल दिया। इसमें अलग-अलग शहरों में 3 बच्चों समेत 16 लोगों की मौत हो गई। उमान शहर में 13 की मौत हुई जबकि 9 लोग जख्मी हुए हैं।
वहीं आपको यह भी बता दें कि इस हमले में निप्रो में मिसाइल ने एक घर को चपेट में ले लिया, जिससे एक मासूम बच्ची (2) और उसकी मां की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हुए। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
वहीं जेलेंस्की ने बताया कि रूसी मिसाइलों के हमले में 10 रहवासी इमारतें भी चपेट में आई हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि रूस पर पाबंदियां बढ़ानी चाहिए क्योंकि शैतानों को केवल हथियारों से रोका जा सकता है। कीव शहर के मिलिट्री प्रशासन के मुताबिक पिछले 51 दिनों में यह यूक्रेन की राजधानी पर पहला हमला है। हमला इतना तेज था कि आसपास सबकुछ हिलने लगा, इसी बीच बड़ा धमाका हुआ। इस हमले में बड़ा जानी नुकसान हो गया।
यह भी पढ़ें : Army Artillery Regiment : सेना की तोपखाना रेजीमेंट में पहली बार शामिल हुईं पांच महिला अधिकारी