होम / Corona Cases in India 30 April : 24 घंटे में 5874 नए कोरोना मरीज मिले, 25 की मौत

Corona Cases in India 30 April : 24 घंटे में 5874 नए कोरोना मरीज मिले, 25 की मौत

• LAST UPDATED : April 30, 2023
  • 24 घंटे के दौरान 8,148 लोग कोरोना मुक्त हुए 

India News (इंडिया न्यूज), Corona Cases in India 30 April,  नई दिल्ली : देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से गिरावट दिखाई दे रही है। पिछले दिनों जहां लगातार हर रोज 10 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आ रहे थे वहीं अब यह लगातार 10 हजार से कम आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी किए गए आंकड़ों की बात करें तो 24 घंटे के दौरान कोरोना के 5,874 नए मामले सामने आए हैं।

इसके साथ ही 25 मरीजों की मौत हुई है। वहीं दूसरी तरफ 8,148 लोग ठीक हुए हैं जबकि, 25 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है। दूसरी तरफ यदि शनिवार की बात करें तों कोरोना वायरस संक्रमण के 7,171 नए मामले सामने आए थे और 40 मरीजों की मौत हुई थी।

आंकड़ों के मुताबिक भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है। वहीं, देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.70 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार भारत में अभी तक कुल 4,43,56,693 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।

अभी तक इतने करोड़ खुराक दी जा चुकी

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।

Tags: