होम / Salman Khan wants kids : सलमान खान भी बच्चों के पापा बनना चाहते है करण जौहर की तरह, मगर भारत का कानून इजाजत नहीं देता

Salman Khan wants kids : सलमान खान भी बच्चों के पापा बनना चाहते है करण जौहर की तरह, मगर भारत का कानून इजाजत नहीं देता

• LAST UPDATED : April 30, 2023

India News (इंडिया न्यूज),Salman Khan wants kids, दिल्ली : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का बच्चों से प्यार किसी से छुपा नहीं है। उन्होंने कई बार बच्चों के लिए प्यार का इजहार किया है। सुपरस्टार सलमान खान छोटे बच्चों के साथ खूब मस्ती करते हैं। सुपरस्टार सलमान खान की अपनी बहनों और भाइयों के बच्चों के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग है। हाल ही में सुपरस्टार सलमान खान ने खुलासा किया कि वह बच्चों से बहुत प्यार करते हैं और खुद पिता बनने का सपना देखते हैं। एक्टर ने बताया कि करण जौहर की तरह उन्होंने भी इसे आजमाया था। हालांकि यह संभव नहीं हो सका।

बच्चे पाने की कोशिश कर चुके हैं सलमान खान

जब सलमान खान से इस मीडिया इंटरव्यू के दौरान उनसे करण जौहर का हवाला देते हुए पूछा आपने करण जौहर से भी पूछा था कि वो शादी क्यों नहीं कर रहे। वो तो दो-दो बच्चों के बाप बन गए। इस सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा, ‘सर, वही मैं कोशिश कर रहा था। सर, पर वो लॉ इंडिया में अब कुछ चेंज हो गया है।’ इसके बाद एक्टर ने कहा, ‘सर बच्चों का काफी शौक है मुझे। आई लव किड्स … जब वो किड्स आते हैं तो उनके साथ उनकी मां भी आती है। मां उनके लिए बहुत अच्छी है सर। लेकिन हमारे घर में मां ही मां पड़ी हैं सर। हमारे पास पूरा जिला है सर। पूरा गांव हैं। मां उनका अच्छा ख्याल रख लेंगी लेकिन जो उनकी मां.. असली मां होगी न वो मेरी पत्नी होगी सर। वो थोड़ा सा… ये देखो सब कितने खुश हैं।’

सलमान खान ने क्लियर किया सिंगल स्टेट्स

इस शो में उनसे रिलेशनशिप स्टेटस के बारे मेंं पूछा गया तो सुपरस्टार ने कहा, ‘सर फिलहाल तो मैं भाई हूं सर। जिनको चाहता था कि वो जान बुलाएं वो अब भाई बुला रही हैं सर। अब इसमें मैं क्या करूं।’

यह भी पढ़ें : Ponniyin Selvan 2 : फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई

यह भी पढ़ें : Fake Immigration Companies: फर्जी इमिग्रेशन कंपनियां बनाकर बेरोजगार युवको को ठगने का सिलसला जारी

यह भी पढ़ें : Modi Surname Issue: मोदी सरनेम मामला: राहुल गाँधी ने गुजरात हाई कोर्ट से सजा पर रोक की मांग की, सुनवाई 2 मई को भी जारी रहेगी

Connect With Us : Twitter, Facebook 

Tags: