India News, (इंडिया न्यूज), Vinod Sharma, बठिंडा : पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा आज पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के गांव बादल पहुंचे और उनके निधन को लेकर शोक संतप्त परिवार से मिले। इस दौरान शर्मा ने प्रकाश सिंह बादल के बेटे एवं शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर बादल व परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी।।
विनोद शर्मा ने कहा कि प्रकाश सिंह बादल एक बहुत बड़ी शख्सियत थे और पंजाब की राजनीति में उनका बड़ा योगदान रहा है। विकास के तौर पर उनके कार्यकाल में देखा जा सकता है कि इस इलाके व समूचे पंजाब की सड़कों का नक्शा बदला। इस तरह राज्य के विकास में भी प्रकाश सिंह बादल का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने पूरे सूबे के लिए बहुत कुछ किया है जिसकी सराहना करते आज भी लोग नहीं थकते।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, हमने एक स्टेट्समैन खो दिया, पितातुल्य बहुत अच्छी सूझ-बूझ वाले राष्ट्रवादी और हर तबके, हर समाज के साथ प्यार रखने वाले और प्यार देने वाले शख्स को खो दिया है। उन्होंने कहा, यह बहुत बड़ा नुकसान है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती।
यह भी पढ़ें : CM Public Meeting Day 2 : भाजपा राज में अब सिलेंडर के लिए लाइनों में नहीं लगना पड़ता : मनोहर लाल
यह भी पढ़ें : Haryana Covid Cases : प्रदेश में आज आए 300 नए केस, एक की मौत
यह भी पढ़ें : Haryana Rain : प्रदेश में देर रात से बूंदाबादी जारी, 3 दिन अभी थमने के आसार नहीं