होम / Haryana Covid News LIVE Updates : प्रदेश में 6514 सैंपलों की जांच में 243 लोग पॉजिटिव

Haryana Covid News LIVE Updates : प्रदेश में 6514 सैंपलों की जांच में 243 लोग पॉजिटिव

• LAST UPDATED : May 3, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Haryana Covid News LIVE Updates, चंडीगढ़ : हरियाणा में कोरोना संक्रमण अभी पूरी तरह से थमा नहीं है। आज भी कोरोना के 243 मामले सामने आए हैं, वहीं नूंह और पलवल में एक-एक मौत हुई है। बात करें जनवरी से अब तक तो कोरोना की इस नई लहर में प्रदेश में 25 लोगों की मौत हो चुकी हैं। बता दें कि 24 घंटों में सूबे में 6514 सैंपल लिए गए थे।

गुरुग्राम अभी भी टॉप पर

वहीं पूरे प्रदेश में गुरुग्राम अभी भी कोरोना के मामलों में टॉप पर चल रहा है। एक दिन में ही यहां 103 नए मामले सामने आए हैं। दूसरे नंबर पर इस समय पंचकूला है, जहां 24 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं अंबाला में 20, यमुनानगर में 14, फरीदाबाद-झज्जर में 12-12 कोरोना के नए केस मिले हैं। हिसार में 10, कुरुक्षेत्र में 9 और सिरसा-पानीपत में 7-7 नए केस मिले हैं। कैथल और महेंद्रगढ़ जिलों में एक भी मरीज नहीं मिला है।

सक्रिय केस अब इतने

सूबे में एक्टिव केसों की संख्या में लगातार गिरावट हो रही है। 24 घंटे के दौरान 426 एक्टिव केस कम हुए हैं। सोमवार को 3328 एक्टिव केस रिकॉर्ड किए गए थे, जो मंगलवार को घटकर 2902 पर पहुंच गए हैं। हालांकि सबसे ज्यादा एक्टिव केस गुरुग्राम में हैं।

यह भी पढ़ें : Parivartan Padyatra Day 63 : पदयात्रा से प्रदेश की राजनीतिक फिजा बदली

यह भी पढ़ें : CM in Kurukshetra : सरपंचों के माध्यम से जो मांगें लिखित रूप में प्राप्त हुई, वह सभी की जाएंगी पूरी

यह भी पढ़ें : PM Modi in Karnataka Live : बिना वारंटी वाली कांग्रेस की गारंटी भी झूठी : मोदी

Tags: