India News (इंडिया न्यूज), OP Chautala on Old Age Pension, चंडीगढ़ : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने सिरसा रोड स्थित ताऊ देवीलाल सदन में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि हरियाणा में जो पेंशन शुरू की थी वो ताऊ देवी लाल ने ही शुरू की थी। चौटाला ने पुन: कहा कि अब दोबारा इनेलो की सरकार बनने पर बुढ़ापा पेंशन 7500 रुपए की जाएगी। किसी को भी पेंशन के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
इनेलो सुप्रीमों ने संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता 2024 का इंतजार न करें, प्रदेश में कभी भी चुनाव हो सकते हैं। इसलिए कार्यकर्ता अभी से चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। जनता अब बदलाव की चाहत में है। इनेलो के आने पर ही प्रदेश का संपूर्ण विकास हो सकेगा। आज हर वर्ग अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहा है।
इनेलो सुप्रीमो ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा पर कई केस दर्ज हैं और उन्हें भय है कि अदालत उन्हें जेल भेजेगी। इस डर से हुड्डा सत्ता से जुड़ गए हैं। कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद इनेलो सुप्रीमो ने तलवंडी राणा गांव में सड़क को लेकर चल रहे ग्रामीणों के धरने का भी समर्थन किया।
यह भी पढ़ें : Haryana Assembly Election : डगर नहीं है आसान, क्या जजपा लेगी बड़ा फैसला
यह भी पढ़ें : Haryana Assembly Election 2024 : प्रदेश में चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज, गठबंधन पर भी सियासत
यह भी पढ़ें : Coronavirus Live Updates : देश में कोविड-19 के 3,720 नए मामले
यह भी पढ़ें : Haryana Covid News LIVE Updates : प्रदेश में 6514 सैंपलों की जांच में 243 लोग पॉजिटिव