होम / GT Captain Hardik Pandya : मुझे मैच खत्म करना चाहिए था

GT Captain Hardik Pandya : मुझे मैच खत्म करना चाहिए था

• LAST UPDATED : May 3, 2023
  • दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करीबी मुकाबले में पांच रन से हारी गुजरात टाइटंस

India News (इंडिया न्यूज़), GT Captain Hardik Pandya, अहमदाबाद: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करीबी मुकाबले में पांच रन की हार के बाद कहा कि विकेट में कोई समस्या नहीं थी और उन्हें अपनी टीम को जीत दिलानी चाहिए थी।

दिल्ली के 131 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइटंस की टीम तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पंड्या (53 गेंद में नाबाद 59, सात चौके) के नाबाद अर्धशतक और अभिनव मनोहर (26) के साथ उनकी पांचवें विकेट की 62 रन की साझेदारी के बावजूद छह विकेट पर 125 रन ही बना सकी। राहुल तेवतिया ने सात गेंद में तीन छक्कों से 20 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

दिल्ली की ओर से इशांत शर्मा (23 रन पर दो विकेट) और खलील अहमद (24 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट चटकाए जबकि कुलदीप यादव ने चार ओवर में सिर्फ 15 रन देकर एक विकेट चटकाया। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने मोहम्मद शमी (11 रन पर चार विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के बाद अमन हकीम खान (44 गेंद में 51 रन, तीन छक्के, तीन चौके) के पहले अर्धशतक से बेहद खराब शुरुआत से उबरते हुए आठ विकेट पर 130 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।

पंड्या ने मैच के बाद कहा, ‘‘जाहिर है कि हम किसी भी दिन 129 (130) रन के स्कोर को स्वीकार करते। अंत में राहुल ने हमें वापसी दिलाई। मैंने पूरी कोशिश की लेकिन फायदा नहीं उठा पाया। यह मुझ पर निर्भर करता था। हम उम्मीद कर रहे थे कि बीच में कुछ बड़े ओवर आएं लेकिन उस समय हम लय नहीं पा सके।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: