होम / Gangster Anil Dujana Encounter : गैंगस्टर अनिल दुजाना का एनकाउंटर, 18 हत्या समेत 62 से अधिक मामले दर्ज थे

Gangster Anil Dujana Encounter : गैंगस्टर अनिल दुजाना का एनकाउंटर, 18 हत्या समेत 62 से अधिक मामले दर्ज थे

• LAST UPDATED : May 4, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Gangster Anil Dujana killed in Encounter, लखनऊ : उत्तर प्रदेश STF ने मेरठ में आज गैंगस्टर अनिल दुजाना (36) का एनकाउंटर कर दिया है। गैंगस्टर 3 वर्षों से अयोध्या जेल में बंद था और कुछ समय पहले ही उसे जमानत मिली थी लेकिन इसके बाद फरार था। दुजाना के खिलाफ 18 हत्या समेत 62 से अधिक मामले दर्ज थे। एनकाउंटर के बाद मौके पर फोरेंसिक टीम ने एनकाउंटर स्पाट की जांच की। आस-पास के एरिया को सील कर दिया है।

पश्चिम यूपी, राजस्थान, दिल्ली व हरियाणा में रहा काफी आतंक

जानकारी के अनुसार गैंगस्टर अनिल दुजाना का पश्चिम यूपी के अलावा राजस्थान, दिल्ली व हरियाणा में काफी आतंक रहा है। बात करें 2011 की तो उसमें नोएडा के एक मामले में उसे 3 साल की सजा सुनाई गई थी। उस पर बुलंदशहर पुलिस ने 25,000 और नोएडा पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा था। पुराने केस में पेश नहीं होने से दुजाना के खिलाफ अदालत से गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। दुजाना पर 2002 में गाजियाबाद में हत्या का केस दर्ज हुआ था।

यह भी पढ़ें : Wrestlers Protest Live Updates : एससी का धरनारत पहलवानों को झटका, समर्थन में हरियाणा की कई खापें और किसान आगे आए

यह भी पढ़ें : Swati Maliwal Meets Wrestler : जंतर-मंतर पर हाथापाई के बाद स्वाति मालीवाल ने की पहलवानों से भेंट

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT