होम / अम्बाला: बिजली कटने से आम जनता को हुई भारी समस्या

अम्बाला: बिजली कटने से आम जनता को हुई भारी समस्या

• LAST UPDATED : June 12, 2021

अम्बाला

अम्बाला मे बिजली के कटने के  कारण जनता को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा है. अम्बाला मे गर्मीयों का मौसम शुरू होते ही हर साल बिजली कटोती शुरू हो जाती है आम जनता को समस्या होती है.लोगो का कहना है कि जब लाइट आती है तो वोल्टेज बहुत कम आती है जिस से बिजली उपकरण भी खराब होने का खतरा बना रहता है. जब बिजली विभाग से सम्पर्क किया जाता है की  लाइट कब आएगी तो कोई भी सन्तुष्ट जवाब नही मिल पाता है. 2 दिन पहले आए तूफान के कारण बिजली ना होने से पीने के पानी की भी समस्या गम्भीर होती जा रही है लाइट ना आने से किसानों की फसल बिना सिंचाई के सूखने के डर बना हुआ है.

हर साल की तरह इस साल भी बिजली के अघोषित कटो के कारण अंबाला वासियों की जिंदगी अस्त व्यस्त हुई गयी है. हर घण्टे के बाद लंबा बिजली कटना और रात को वोल्टेज कम आना जैसे आम बात हो गयी है. रात को लाइट ना आने से छोटे बच्चों को संभालना भी मुश्किल हो गया है जिसके चलते काम-काज पर जाना भी दूभर हो गाया है.शहर के साथ साथ ग्रामीणों इलाको में भी बिजली सप्लाई बहुत ज्यादा प्रभावित हो रही है. जिसके चलते ग्रामीणों को भारी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. ग्रामीण हाथ वाले पंखे का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे है. पुराने दशकों की याद भी ताजा होती हुई नजर आ रही है.

ग्रामीणों का कहना है कि एक बार आंधी आने से 2-3 दिन बिजली सप्लाई बंध रहती है. जिसके चलते पीने के पानी की भी समस्या आ रही है. बिना बिजली पानी के जिंदगी दुश्वार हुई पड़ी है.वही किसानों का कहना है कि 2 दिन पहले हमारे इलाके में तूफान से भारी नुकसान हुआ था. जिसके कारण 2 दिनों से गाँव मे बिजली नही आई है. पानी ना मिल पाने के कारण फसल भी सूख रही है अगर जल्द लाइट नही आई तो धान की फसल खराब हो जाएगी. पशुओं को पिलाने के लिए भी पानी का प्रबंध बड़ी मुश्किल से हो रहा है. तो वही महिलाओं को भी घरों की पानी की टेंकिया खत्म होने कारण बाल्टियों से पानी लाना पड़ा रहा है.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT