होम / आशीफ हत्याकांड के निर्दोष लोगों के लिए सद्भावना सभा का आयोजन

आशीफ हत्याकांड के निर्दोष लोगों के लिए सद्भावना सभा का आयोजन

• LAST UPDATED : June 13, 2021

 

 

सोहना/संजय राघव

आशीफ हत्याकांड में निर्दोष लोगों को बचाने के लिए सद्भावना सभा का आयोजन किया गया है. सामाजिक तत्वों के खिलाफ एकजुट होकर आसिफ हत्या कांड में अन्य निर्दोष के लिए महापंचायत लड़ेगी लड़ाई. इस सभा में एक कमेटी गठित की गई है, क्योंकि आने वाले समय में अन्याय के खिलाफ लोगों को एकजुट करेंगे.

आशीफ हत्याकांड में जो अन्य निर्दोष हैं उन्हें भी बचाने का प्रयास कमेटी करेगी. इस मौके पर कहा गया कि मेवात में असामाजिक तत्व पूरी तरह से अन्याय कर रहे हैं. जिसके लिए समाज को एकजुट होने की जरूरत है. सद्भावना सभा में कहा गया कि जो आरोपी दोषी हैं उन्हें कमेटी किसी भी तरह से बचाने का प्रयास नहीं करेंगी. इस मौके पर  बीजेपी विधायक  संजय सिंह ,पलवल के पूर्व विधायक  सुभाष  चोधरी मुख्य रूप से मौजूद थे. सद्भावना सभा में पलवल गुडगांव मेवात अन्य स्थान के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया था. इस मौके पर आयोजित पंचायत में  मौजूद लोगों ने कहा कि अन्याय का  विरोध करना हर समाज का हक होता है.

अशीफ हत्याकांड में प्रशासन में दबाव के चलते कुछ निर्दोष लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर दी थी. जिसके लिए समाज एकजुट हुआ प्रशासन में कुछ निर्दोष लोगों को छोड़ दिया है. अभी इस मामले में अन्य कुछ निर्दोष लोग हैं, जिनके खिलाफ समाज एक लंबी लड़ाई लड़ेगा. इस मौके पर हलका बीजेपी विधायक और संजय सिंह ने कहा कि मेवात में आपसी भाईचारे को बढ़ाने के लिए सद्भावना सभा का आयोजन किया गया है. इसमें निर्दोष लोगों को बचाने का कार्य कमेटी करेगी. आशीफ हत्याकांड में निर्दोष लोगों को सजा नहीं मिल सकती है.

 

 

 

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox