हर तीसरा युवा अपने शरीर पर टैटू बनवाना चाह रहा
आजकल के मॉडर्न और स्टाइलिश युग में शरीर पर टैटू बनवाने का क्रेज युवाओं में इस कदर बढ़ता जा रहा है कि हर तीसरा युवा अपने शरीर पर टैटू बनवाना चाहता है, यही कारण है कि टैटू बनाने वाले आर्टिस्टों की संख्या भी बाजार, गली नुक्कड़, चौक चौराहों और मेलों में बढ़ती जा रही है, लेकिन बहुत कम युवाओं को इसके बारे में जानकारी है कि शरीर पर टैटू बनवाने से उन्हें बड़ी गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित होना पड़ सकता है।
इससे संबंधित एक ऐसा ही मामला 14 अगस्त 2022 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सामने आया था, जहां एक मेले में टैटू बनाने वाले आर्टिस्ट ने 12 लोगों को एचआईवी जैसे वायरस से ग्रसित कर दिया था।
अक्सर देखा गया है कि टैटू आर्टिस्ट टैटू बनाते समय एक ही नीडल का प्रयोग करते हैं जो कि कभी-कभी जानलेवा साबित हो सकता है।
सरकार द्वारा अभी तक नहीं हैं टैटू आर्टिस्टों के लिए निर्देश
सरकार द्वारा डॉक्टर्स के लिए डिस्पोजेबल सुई का प्रयोग करने के निर्देश हैं, लेकिन टैटू आर्टिस्टों के लिए सरकार द्वारा इस प्रकार की कोई भी निर्देश जारी नहीं किए गए हैं, जिसके कारण शरीर पर टैटू बनवाने का खतरा और अधिक बढ़ जाता है।
सरल भाषा में अगर कहा जाए तो जब टैटू आर्टिस्ट किसी लाइलाज बीमारी से ग्रसित व्यक्ति का टैटू बनाता है तो मशीन की सुई टैटू बनवाने वाले व्यक्ति की चमड़ी में प्रवेश करती है और उस सुई पर व्यक्ति का खून भी लग जाता है और उसी सुई से अगर किसी दूसरे व्यक्ति को टैटू बनवाया जाए तो सुई पर लगा वायरस दूसरे व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर जाता है, जिससे एचआईवी, हैपेटाइटिस सी, हैपेटाइटिस बी तथा सिफीलिस जैसी बीमारियां हो सकती है।
टैटू बनवाने वाली युवती दिशा ये बोली
वहीं टैटू बनवाने वाली युवती दिशा ने बताया कि उसे बचपन से ही टैटू बनवाने का शौक था, लेकिन उम्र कम होने के कारण उसने अपना टैटू नहीं बनवाया था लेकिन अब जब वह बड़ी हुई तो उसने अपनी बाजू पर अपने पिताजी के नाम का टैटू बनवाया, क्योंकि उसके पिता अब दुनिया में नहीं हैं। अब इस टैटू को बनवाने के बाद उसके पापा की यादें भी हमेशा ताजा रहती हैं।
फैमिली चेन के रूप में अपनी बाजू पर टैटू बनवाया
टैटू आर्टिस्ट के पास टैटू बनवाने पहुंचे रविंद्र ने बताया कि टैटू बनवाने में थोड़ा दर्द जरूर होता है लेकिन शौक के आगे यह दर्द महसूस नहीं होता। दूसरे देशों में लोग शरीर पर टैटू बनवाते हैं तो ऐसे में हिंदुस्तान के लोग क्यों पीछे रहें। रविंद्र ने बताया कि उसने अपनी फैमिली चेन के रूप में अपनी बाजू पर टैटू बनवाया है, जिसमें मम्मी-पापा, बीवी-बच्चे सबको दिखाया गया है। रविन्द्र ने बताया कि टैटू बनवाकर काफी अच्छा लग रहा है।