होम / Haryana-Punjab Weather : हरियाणा-पंजाब सहित कई राज्यों में तापमान बढ़ा

Haryana-Punjab Weather : हरियाणा-पंजाब सहित कई राज्यों में तापमान बढ़ा

• LAST UPDATED : May 13, 2023

India News, (इंडिया न्यूज), Haryana-Punjab Weather, चंडीगढ़ : दिल्ली-एनसीआर सहित हरियाणा व पंजाब में तापमान लगातार बढ़ता दिखाई दे रहा है। हरियाणा में कल जहां 15 जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर गया। वहीं पंजाब में तापमान 40 से 43 डिग्री तक जा पहुंचा है। राज्य में सबसे ज्यादा गर्म जिला फरीदकोट रहा। यहां अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री दर्ज किया गया है।

फरीदाबाद में तापमान ने चौंकाया

हरियाणा के जिला फरीदाबाद की बात करें तो यहा पूरे प्रदेशभर से ज्यादा 44.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। यह सामान्य से लगभग 4 डिग्री ज्यादा है। देश के अधिकांश हिस्सों में अगले दो दिनों में तापमान बढ़ेगा। शुक्रवार को राजस्थान का बांसवाड़ा देश ही नहीं, बल्कि दुनिया का सबसे गर्म क्षेत्र रहा। यहां तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

तेज गर्मी मानसिक सेहत के लिए भी घातक

तेज गर्मी सेहत को तो नुकसान पहुंचाती ही है। यह मानसिक सेहत के लिए भी घातक है। शोधकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि दुनियाभर में बढ़ता तापमान, गर्म हवा के थपेड़ों की आवृत्ति, अवधि बढ़ाने के साथ उन्हें और घातक बना देगा। इसका सबसे अधिक प्रभाव मानसिक समस्याओं से गुजर रहे बेघर लोगों व बुजुर्गों पर होगा।

इस बीमारी से ग्रस्त लोगों की मौत की आशंका अधिक

वहीं यह भी जानकारी दे दें कि ब्रिटिश कोलंबिया सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (बीसीडीसी) के महामारी विज्ञानियों ने जून-2021 में कनाडा व पैसेफिक नॉर्थवेस्ट में हीट डोम की स्थिति पर स्टडी की थी। उन्होंने इस दौरान पाया कि हीट वेव वाले सामान्य सप्ताह के दौरान सिजोफ्रेनिया ग्रस्त यानी मानसिक बीमारी से पीड़ित लोगों की मौत की आशंका तीन गुना ज्यादा थी।

यह भी पढ़ें : MSC Student Suicide in MDU : हॉस्टल में एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा ने फंदा लगाया

यह भी पढ़ें : Big Accident in Karnal : कल आया था रिजल्ट, आज हादसे में हुई 2 दोस्तों की मौत

यह भी पढ़ें : Girl Student Suicide : सोनीपत में कंपार्टमेंट आने पर छात्रा ने कर लिया सुसाइड

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox