होम / गोहना : कोवेक्सीन टीकाकरण जरूरी क्यों है ?

गोहना : कोवेक्सीन टीकाकरण जरूरी क्यों है ?

• LAST UPDATED : June 17, 2021

गोहाना/बलराम शर्मा

गोहाना मेडिकल विभाग  ने कालोनियों में केम्प लगकर 18 से ज्यादा उम्र के सभी लोगो को वेक्सीनेश के दूसरी डोज के टिके लगाए जा रहे है. गोहाना स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण रोकने के लिए उठाए गए कदम लोगों के लिए राहत साबित हो रहे है. हुकम चाँद मंडी में भारत विकास परिषद की गोहाना ईकाई के सहयोग से आज चौथा केम्प लगाया गया है.

केम्प में 18 से 45 उम्र के लोगो को कोवेक्सीन की दूसरी डोज का टिका लगाया गया है. गोहाना नागरिक हस्पताल के डॉ चक्रवर्ती शर्मा ने बताया गोहाना में लगातार स्वास्थ विभाग ने कोवेक्सीन को लेकर केम्प लगाए है. इसके इलावा गोहाना के नागरिक हस्पताल में भी लोगो को कोवेकिसन की पहली और दूसरी डोज के टिके लगवाए जा रहे है डाक्टरों का कहना है की  दूसरी डोजलगवाने पर ही वेक्सीनेश का पूरा फ़ायदा मिलेगा इसके इलावा मेडिकल विभाग के डाक्टर और आशा वर्क के सहयोग से अब गोहाना शहर में एक सर्वे किया जा रहा है. जो 45 वर्ष से ज्यादा की उम्र के है और जिन्हें सीओ वेक्सीन की पहली डोज लग चुकी है और वो अब दूसरी डोज नहीं लगवा रहे है.

अब मेडिकल विभाग के कर्मचारी उनको घर घर जा कर समझाने का काम करेगा की आप वकिसन की दूसरी डोज भी लगवाए क्युकी वेक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के बाद ही वेक्सीनेश का पूरा फ़ायदा मिलेगा आज भी गोहाना में 300 से ज्यादा लोगो कोवेक्सीन की दूसरी डोज का टिका लगाया गया है

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT