होम / Medical Health Checkup Camp: 880 लोगों ने उठाया निशुल्क मेडिकल स्वास्थ्य चेकअप कैंप का लाभ

Medical Health Checkup Camp: 880 लोगों ने उठाया निशुल्क मेडिकल स्वास्थ्य चेकअप कैंप का लाभ

• LAST UPDATED : May 14, 2023
  • सुहब 10 से 2 बजे तक सैनी भवन में लगाया गया कैंप, पूर्व केंद्रीय मंत्री पं. विनोद शर्मा व अम्बाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा ने भी की शिरकत

India News (इंडिया न्यूज),Medical Health Checkup Camp,अंबाला:  पं. केदारनाथ शर्मा चेरिटेबल अस्पताल एवं ट्रस्ट की तरफ से इस बार निशुल्क मेडिकल स्वास्थ्य चेकअप कैंप रविवार (14 मई) को सैनी भवन, नजदीक मंजी साहिब गुरुद्वारा मेें लगाया गया। कैम्प में ब्लड शूगर, यूरिक एसिड टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल टैस्ट, एच.बी. टेस्ट निशुल्क किए गए साथ ही आयुष्मान कार्ड, परिवार पहचान पत्र भी मौके पर ही बनाए गए। इस अवसर पर अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा व पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा विशेषतौर पर मौजूद रहे और आने वाले लोगों से बातचीत की।

135 लोगों की स्कीन से संबंधित बीमारियों को चैक किया

कैंप में एम.एम कालेज आफ मैडीकल साइंस एंड रिसर्च अस्पताल, सद्दोपुर अम्बाला शहर से विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम अपनी सेवाएं दींं, जिनमें से नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. अल्पना ने 170 लोगों की आंखों को चैक किया। वहीं, जिन लोगों की आंखों में मोतियाङ्क्षबद पाया गया है उनके लैंस फिलाडेल्फिया (मिशन) अस्पताल से मशीन द्वारा बिल्कुल मुफ्त डलवाए दिए जाएंगे। हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. राहुल ने 165 लोगों की हड्डियों से संबंधित बीमारियों को जांचा व उन्हें परामर्श दिया। वहीं सामान्य रोग विशेषज्ञ डा. उत्कर्ष ने 160 लोगों का स्वास्थ्य चैक किया। चमड़ी रोग विशेषज्ञ डा. डिम्पल ने 135 लोगों की स्कीन से संबंधित बीमारियों को चैक किया।

कैंप में 133 लोगों ने अपने रक्त की भी जांच करवाई जिन्हें उनकी रिपोर्ट बहुत जल्द सौंप दी जाएगी। कैंप में 15 लोगों ने अपने आयुष्मान कार्ड व 102 लोगों ने अपने परिवार पहचान पत्र भी मौके पर ही बनवाए।

यह भी पढ़ें : Salman Khan meets Mamta Banerjee: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से की मुलाकात

यह भी पढ़ें : Parineeti Raghav Engagement Photos : परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा संग की सगाई, रिंग फ्लॉन्ट की

यह भी पढ़ें : Justice Robin Phukan: केंद्र ने गुवाहाटी उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में अतिरिक्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति रॉबिन फुकन की नियुक्ति को अधिसूचित किया

Connect With Us : Twitter, Facebook 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT