India News (इंडिया न्यूज),The Kerala Story Box Office Collection ,दिल्ली : एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर हर दिन जबरदस्त कमाई कर रही है। इसी का नतीजा है कि फिल्म ने 9 दिनों में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर हुए विवाद को भी उतना ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस तरह यह फिल्म साल 2023 की 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली चौथी फिल्म बन गई है। आइए जानते हैं अदा शर्मा की इस फिल्म ने अब तक कितने करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ 5 मई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने पहले दिन तो 8.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी और इसके बाद से लगातार 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर रही है। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने बीते शनिवार को 19.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने अब तक कुल 112.99 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। अदा शर्मा की फिल्म के आंकड़ों पर नजर डालें तो ये फिल्म रविवार की कमाई मिलाकर 130 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार सकती है। अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ साल 2023 की चौथी 100 करोड़ी फिल्म बन गई है। इससे पहले साल 2023 में फिल्म ‘पठान’, फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ और फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।
#TheKeralaStory is a ONE-HORSE RACE… Has a SUPER-SOLID [second] Sat, cruises past ₹ 💯 cr in style… The BIG JUMP was on the cards, given the trends… Biz on [second] Sun should be HUGE again… [Week 2] Fri 12.35 cr, Sat 19.50 cr. Total: ₹ 112.99 cr. #India biz. #Boxoffice… pic.twitter.com/unr9iCEFgj
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 14, 2023
दिन 1- 8.05 करोड़ रुपये
दिन 2- 11.01 करोड़ रुपये
दिन 3- 16.43 करोड़ रुपये
दिन 4- 10.03 करोड़ रुपये
दिन 5- 11.07 करोड़ रुपये
दिन 6- 12.01 करोड़ रुपये
दिन 7- 12.54 करोड़ रुपये
दिन 8- 12.23 करोड़ रुपये
दिन 9- 19.50 करोड़ रुपये
कुल कमाई- 112.99 करोड़ रुपये
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में केरल की लड़कियों के धर्मांतरण की कहानी को दिखाया जाएगा। सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बालानी महत्वपूर्ण भूमिका में है।
यह भी पढ़ें : Parineeti Raghav Engagement Photos : परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा संग की सगाई, रिंग फ्लॉन्ट की