होम / Corona virus Update 16 May : देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 13,037 हुई

Corona virus Update 16 May : देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 13,037 हुई

• LAST UPDATED : May 16, 2023
  • 656 नए मामले सामने आए, 12 की मौत

India News (इंडिया न्यूज़), Corona virus Update 16 May, नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 के 656 नए मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 14,493 से घटकर 13,037 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 12 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,31,790 हो गई है जिसमें केरल में संक्रमण से मौत की पुष्टि के बाद जोड़े गए तीन मामले भी शामिल हैं।

संक्रमितों की संख्या 4.49 करोड़ (4,49,82,131) दर्ज की गयी। मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.03 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.79 प्रतिशत है। इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,37,304 हो गई है और मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है।

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से देश में कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox