होम / KV Vishwanathan: कॉलेजियम की सिफारिशें मानीं गईं तो केवी विश्वनाथन 2030 में बनेंगे चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया

KV Vishwanathan: कॉलेजियम की सिफारिशें मानीं गईं तो केवी विश्वनाथन 2030 में बनेंगे चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया

• LAST UPDATED : May 17, 2023

India News (इंडिया न्यूज),KV Vishwanathan, बिहार: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्र और वरिष्ठ वकील केवी विश्वनाथन को सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट के पांच सदस्यीय कॉलेजियम की ओर से सिफारिश की गई है।

न्यायाधीशों की संख्या घटकर 28 रहेगी

केंद्र सरकार इस सिफारिश को स्वीकार कर लेती है तो 22 अगस्त, 2030 को जस्टिस JB पारदीवाला के सेवानिवृत्त होने के बाद विश्वनाथन देश के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे और 25 मई, 2031 तक पद पर बने रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों के 34 पद हैं, जिसमें से 32 भरे हैं। जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस एमआर शाह पिछले दो दिन के भीतर सेवानिवृत्त हो गए हैं। जुलाई में और चार न्यायाधीश सेवानिवृत्त होने वाले हैं, जिसके बाद शीर्ष में न्यायाधीशों की संख्या घटकर 28 रह जाएगी। एक बार फिर कॉलेजियम के सामने नए नामों की रिकमंडेशन करने और सरकार से उसकी स्वीकृति लेने की जरूरत होगी।

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशें मान ली गई तो विश्वनाथन बार से सुप्रीम कोर्ट का चीफ जस्टिस बनने वाले चौथे जस्टिस हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Bihar Caste Enumeration Case: बिहार जातीय गणना मामले में सुनवाई टली, जस्टिस संजय करोल ने खुद को सुनवाई से अलग किया

यह भी पढ़ें : Manipur Violence: मणिपुर हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा 6 जून को हाईकोर्ट से राहत न मिले तो याचिकाकर्ता अपील करे दाखिल, मैती समुदाय को राहत

यह भी पढ़ें : Srinivas wife: श्रीनिवास बीवी को बड़ी राहत! SC ने कुछ हिदायतों के साथ जारी किए जमानत पर रिहा किए जाने के आदेश

Connect With Us : Twitter, Facebook 

Tags: