होम / Cannes 2023: कान्स 2023 की रेड कार्पेट पर डेब्यू करेंगी सपना चौधरी

Cannes 2023: कान्स 2023 की रेड कार्पेट पर डेब्यू करेंगी सपना चौधरी

• LAST UPDATED : May 17, 2023

India News (इंडिया न्यूज),Cannes 2023: फ्रांस में होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड सितारे कई सालों से धूम मचा रहे हैं। सारा अली खान, मानुषी छिल्लर और ईशा गुप्ता ने इस साल के कान्स फेस्टिवल में डेब्यू किया है। इनके साथ ही इस साल इस लिस्ट में मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का नाम भी शामिल होने जा रहा है।

रेड कार्पेट पर करेंगी डेब्यू

https://www.instagram.com/reel/Cr5HVyjAnWg/?utm_source=ig_web_copy_link

डांस से लाखों दिलों पर हुकूमत करने वाली सपना चौधरी इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करेंगी। ये फिल्म फेस्टिवल 16 मई को शुरू हुआ है। सपना चौधरी इस फेस्टिवल में 18 मई को रेड कार्पेट पर चलती हुई नजर आने वाली हैं।

सपना चौधरी ने जाहिर की खुशी

कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने को लेकर सपना चौधरी ने अपनी खुशी को जाहिर किया है। इस बारे में सपना चौधरी ने कहा, ‘मैं सच में बहुत शुक्रगुजार हूं। मैं इस फिल्म फेस्टिवल की रेड कार्पेट पर चलने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर अपने कल्चर और रूट्स का प्रेजेन्ट करने जा रही हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं सभी को प्राउड फील करवा पाउंगी।’

कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड सितारे

पूरी दुनिया द्वारा माने जाने वाले इस लाजवाब फेस्टिवल में सपना चौधरी के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा, अदिति राव हैदरी, विजय वर्मा, सारा अली खान ने शिरकत की। तमन्ना भाटिया और मानुषी छिल्लर के साथ कई सितारे जुड़ेंगे। आपको बता दें कि कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 16 मई से शुरू हो गया है, और 27 मई तक चलेगा।

यह भी पढ़ें : Medinipur Accident: मेदिनीपुर दुर्घटनाः शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ जांच होगी लेकिन गिरफ्तारी और एक्शन पर कलकत्ता HC की रोक

यह भी पढ़ें : Jaipur Blast: जयपुर ब्लॉस्टः दोषियों को सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस, एटीएस अफसरों की इंक्वायरी पर लगाई रोक

यह भी पढ़ें : Srinivas wife: श्रीनिवास बीवी को बड़ी राहत! SC ने कुछ हिदायतों के साथ जारी किए जमानत पर रिहा किए जाने के आदेश

Connect With Us : Twitter, Facebook 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT