इशिका ठाकुर, India News (इंडिया न्यूज), Besahara Pension Yojana, करनाल : हरियाणा सरकार द्वारा बहुत सी पेंशन योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें से अधिकतर लोग केवल बुजुर्ग पेंशन, विधवा पेंशन और विकलांग पेंशन के बारे में ही जानते होंगे, परंतु इन पेंशन के अलावा कई और पेंशन भत्ते भी हैं जिनसे लोग अभी भी अनजान हैं, लेकिन इनमें से एक और महत्वपूर्ण पेंशन है जिसका नाम है बेसहारा पेंशन योजना।
योजना के तहत आपको बता दें कि जो व्यक्ति हरियाणा में 1 साल से अधिक की सजा काट रहे हैं, उसकी पत्नी और उसके नाबालिग दो बच्चे पेंशन ले सकते हैं। मुख्यतः यह पेंशन योजना कैदियों के परिवारों को वित्तीय सहायता देने के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण है। जो कैदी किसी भी क्राइम में उम्रकैद अथवा 1 साल से अधिक की सजा काट रहे हैं, ऐसे कैदियों पर आश्रित उनकी पत्नी तथा 21 वर्ष की आयु से कम दो बच्चों के लिए भी सरकार द्वारा पेंशन के रूप में वित्तीय सहायता देने का प्रावधान है।
इसके तहत वित्तीय सहायता के रूप में कैदी की पत्नी को 2750 रुपए दिए जाते हैं तथा दो बच्चो को 1850 रुपए प्रतिमाह 21 वर्ष की आयु तक दिए जाते हैं। इस पेंशन योजना का लाभ 1 साल से अधिक वह महिला कैदी भी ले सकती हैं, जो विधवा है। ऐसी महिला के 2 बच्चों के लिए उनका पालन पोषण करने वाले व्यक्ति के लिए भी लागू की गई है तथा उसकी परिवारिक इनकम भी 3 लाख रुपए से कम होनी जरूरी है।