होम / Coronavirus Live Updates : भारत में कोविड-19 के 782 नए मामले सामने आए

Coronavirus Live Updates : भारत में कोविड-19 के 782 नए मामले सामने आए

• LAST UPDATED : May 20, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Coronavirus Live Updates, नई दिल्ली : भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 782 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4,49,85,705 हो गई है, वहीं देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 8,675 रह गई है।

आज 6 लोगों ने वायरस से दम तोड़ा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 से छह और मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,824 हो गई है। मृतकों में वे तीन लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं।

सक्रिय मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.02%

आंकड़ों के अनुसार देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है, जबकि संक्रमितों के कोविड-19 से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.80 फीसदी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक भारत में अभी तक कुल 4,44,45,206 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। वेबसाइट के अनुसार देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 2,20,66,96,850 खुराक लगाई जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : Husband Wife Jumped Canal : घरेलू विवाद के चलते दंपति नहर में कूद, पति गंभीर, पत्नी बही

यह भी पढ़ें : Punjab Heavy Storm : प्रदेश में तेज आंधी-बारिश बनी आफत, कई जगह पेड़-खंभे गिरे, 3 की मौत

यह भी पढ़ें : SGPC : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने आज बुलाई अंतरिम कमेटी की बैठक

Tags: