होम / Elbow And Knees Cleaning Tips: नारियल तेल से कोहनी और घुटनों का कालापन दूर करने के उपाय

Elbow And Knees Cleaning Tips: नारियल तेल से कोहनी और घुटनों का कालापन दूर करने के उपाय

• LAST UPDATED : May 21, 2023

India News (इंडिया न्यूज),Elbow And Knees Cleaning Tips,दिल्ली नारियल का तेल त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन ई पाया जाता है, जो त्वचा की रंगत को हल्का करता है। यह क्षतिग्रस्त त्वचा को ठीक करने के साथ-साथ चमकदार भी बनाता है। आइए आज हम आपको नारियल तेल का इस्तेमाल करने का तरीका बताएंगे जिससे कोहनी और घुटनों का कालापन दूर हो जाएगा।

1.नारियल तेल से करें मसाज

नारियल के तेल का कई तरह से उपयोग किया जा सकता है। आप नहाने के तुरंत बाद कोहनी और घुटनों में नारियल तेल को लगाकर मसाज कर सकते हैं। दिनभर में 2 से 3 बार ऐसा करना है। मसाज लगभग 10 से15 मिनट तक करें। इस बात का ध्यान रखें कि मसाज 10 से 15 मिनट तब तक करें जब तक कि नारियल तेल पूरी तरह सूख न जाए।

2. नारियल तेल और नींबू

नारियल के तेल में नींबू के कुछ बूंद डालकर घुटनों और कोहनी में लगाने से कालापन दूर होता है। इसे भी दिन में कम से काम 3 बार करें। यह कोहनी और घुटने के कालापन को दूर करने के लिए बेहड फायदेमंद है।

3. नारियल तेल और अखरोट के छिलके

अखरोट के छिलके का चूर्ण नारियल के तेल में मिलाकर लगाने से घुटनों और कोहनियों का कालापन दूर होता है। अखरोट के पाउडर को नारियल के तेल में अच्छे से मिला लें, इसके बाद इसे कोहनियों और घुटनों पर लगाकर अच्छे से मसाज करें। इसे दिन में 3 से 4 बार अच्छी तरह लगाएं। इससे कुछ दिनों के लिए कालापन दूर हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : The Kerala Story Box Office Collection: फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में 16वें दिन भारी उछाल देखने को मिला, 200 करोड़ी होने की तरफ बढ़ी

यह भी पढ़ें : Pista Kulfi Recipe: आइए जानते हैं पिस्ता कुल्फी को घर में बनाने की रेसिपी

यह भी पढ़ें : Eating Papaya Empty Stomach: खाली पेट पपीता खाने से मिलेंगे ये अद्भुत फायदे, दूर हो सकते हैं कई रोग

Connect With Us : Twitter, Facebook 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT