होम / Pakistani drone shot down by BSF : बीएसएफ ने गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, 14 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद

Pakistani drone shot down by BSF : बीएसएफ ने गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, 14 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद

• LAST UPDATED : May 23, 2023
  • 4 दिन में पांच बार ड्रोन के माध्यम से नशा तस्करी की कोशिश

India News (इंडिया न्यूज), Pakistani drone shot down by BSF, अमृतसर : पाकिस्तान की तरफ से पिछले कुछ दिन से लगातार अमृतसर बॉर्डर के पास से तस्करी की कोशिश जारी है। पिछले 4 दिन में पाकिस्तान की धरती पर बैठकर तस्करों ने पांच बार ड्रोन के माध्यम से नशा तस्करी की कोशिश की है। लेकिन बीएसएफ के जाबांज जवानों ने हर बार उसकी हरकत को नाकाम करते हुए उसके पांच ड्रोन गिरा दिए। इसके साथ ही हर बार हेरोइन की खेप भी बीएसएफ ने बरामद की है।

ऐसी ही सफलता गत रात्रि बीएसएफ ने हासिल की जब पाकिस्तान की तरफ से पंजाब सीमा में प्रवेश करता ड्रोन बीएसएफ के जवानों ने गिरा दिया। इसके बाद जब बीएसएफ ने सर्च अभियान चलाया तो ड्रोन के साथ बंधी हुई हेरोइन मिली। जिसकी इंटरनेशनल वेल्यू तकरीबन 14 करोड़ रुपए है।

बीएसएफ को यह सफलता अमृतसर में बीपीओ राजाताल के अंतर्गत आती सरहदी गांव भैणी राजपूताना में मिली है। घटना के समय बीएसएफ की बटालियन 144 के जवान गश्त पर थे। रात तकरीबन 10 बजे ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। कुछ समय बाद ही ड्रोन की आवाज भी बंद हो गई। इलाके को सील कर सर्च अभियान शुरू कर दिया गया। जिसके बाद ड्रोन और हेरोइन बरामद हुई।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: