India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi Australia visit, सिडनी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को विज्ञान, कृत्रिम मेधा (एआई), सामाजिक कार्य और कला एवं संगीत जैसे विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई हस्तियों के साथ बातचीत की और उन्हें भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों को मजबूत करने में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।
मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के तीसरे और अंतिम पड़ाव पर सोमवार को सिडनी पहुंचे। वह बुधवार को अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज से वार्ता करेंगे। मोदी ने जिन हस्तियों से मुलाकात की, उनमें नोबेल पुरस्कार विजेता ब्रायन पॉल श्मिट, ‘टॉयलेट वॉरियर’ मार्क बल्ला, कलाकार डेनियल मेट, रॉकस्टार गाइ सेबेस्टियन और सेलिब्रिटी शेफ एवं रेस्तरां मालिक सारा टॉड शामिल थीं।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘संस्कृति और लोगों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विज्ञान, कृत्रिम मेधा, मानविकी, सामाजिक कार्य, गैस्ट्रोनॉमी, कला और संगीत जैसे विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख हस्तियों के साथ बातचीत की।’’ मंत्रालय ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने इन हस्तियों की उपलब्धियों पर उन्हें बधाई दी और भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों को मजबूत करने में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।’’
यह भी पढ़ें : Gobindgarh Fort Amritsar : मिट्टी का दुर्ग वह गोबिंदगढ़ किला जिसमें कभी रखा जाता था कोहिनूर हीरा