होम / Jammu-Kashmir High Court: बिना गाउन के हाईकोर्ट में बहस करेंगे वकील, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख उच्च न्यायालय में दिखेगा अलग नजारा

Jammu-Kashmir High Court: बिना गाउन के हाईकोर्ट में बहस करेंगे वकील, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख उच्च न्यायालय में दिखेगा अलग नजारा

• LAST UPDATED : May 23, 2023

India News (इंडिया न्यूज),Jammu-Kashmir High Court,जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर-लद्दाख हाईकोर्ट की जम्मू खंडपीठ में वकील अगले चार माह तक बिना गाउन में दिखेंगे। भीषण गर्मी के चलते उन्हें सितंबर के आखिर तक गाउन नहीं पहनने की छूट दे दी गई है। यह पहली बार है जब वकील बिना गाउन के सुनवाई में मौजूद रहेंगे।

वकील अब बिना गाउन के सुनवाई में आ सकते हैं

वकीलों की इस परेशानी को समझते हुए जम्मू कश्मीर व लद्दाख हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल शाहजाद अजीम ने राहत भरा आदेश जारी किया है। इसके तहत हाईकोर्ट की जम्मू खंडपीठ में वकील अब बिना गाउन के सुनवाई में आ सकते हैं। जम्मू में गर्मी बेचैन करने लगी है। दिन का पारा 42 डिग्री सेल्सियस पर है। ऐसे में वकीलों को गाउन पहनकर हाईकोर्ट में पेश होना मुश्किल लगने लगा था।

यह मुद्दा जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्यों की ओर से उठाया गया था। इसके बाद एसोसिएशन ने औपचारिक रूप से हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एन. कोटिश्वर को पत्र लिखा और वकीलों को गर्मी के दिनों में गाउन पहनने से छूट देने की मांग रखी। इस मांग पर गौर किया गया। इसके बाद जस्टिस कोटिश्वर ने निर्देश जारी किए।

इसके बाद रजिस्ट्रार जनरल ने गाउन पहनने से छूट का आदेश जारी कर दिया। जम्मू-कश्मीर व लद्दाख हाईकोर्ट की ओर से पहली बार ऐसा आदेश जारी किया गया है जिसमें हाईकोर्ट की जम्मू विंग में सुनवाई के दौरान वकीलों को गाउन पहनने में छूट दी गई है।

यह भी पढ़ें : Jacqueline Fernandes: जैक्लीन फर्नांडीस को फिर मिली विदेश जाने की अनुमति

यह भी पढ़ें : Gyanvapi Dispute: ज्ञानवापी विवाद से जुड़े सभी सात मुकदमों की सुनवाई एक साथ होगी, वाराणसी जिला अदालत का बड़ा आदेश

यह भी पढ़ें : ‘Sex work’ is not a Crime: ‘सेक्स वर्क’ अपराध नहीं, सेशन कोर्ट ने महिला को सुधारगृह से मुक्त कर घर वापस भेजने का दिया आदेश

Connect With Us : Twitter, Facebook 

Tags: