होम / HPSC Withdraws PGT Recruitment : हरियाणा के पीजीटी के 4476 पदों की भर्ती वापस

HPSC Withdraws PGT Recruitment : हरियाणा के पीजीटी के 4476 पदों की भर्ती वापस

• LAST UPDATED : May 25, 2023

India News (इंडिया न्यूज), HPSC Withdraws PGT Recruitment, चंडीगढ़ : हरियाणा लोक सेवा आयोग ने पीजीटी (PGT) के 4476 पदों की भर्ती वापस ले ली है। अब आयोग फिर से विज्ञापन जारी करेगा। इस संबंध में आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया है। मालूम रहे कि इससे पहले ही एचपीएससी हाईकोर्ट में इस भर्ती को वापस लेने की जानकारी दे चुका है। पीजीटी पदों के लिए 45000 युवाओं ने आवेदन किया था, लेकिन आयोग ने भर्ती विज्ञापित करने के बाद परीक्षा का पैटर्न ही बदल दिया था जिसके विरोध में अभ्यर्थी हाईकोर्ट चले गए थे।

PGT पदों के लिए 2019 में जारी किया गया था विज्ञापन

आपको बता दें कि अगस्त 2019 में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पीजीटी के पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया था। नवंबर 2020 में पदों को भरने की जिम्मेदारी एचपीएससी को दी गई और इसके लिए फिर से विज्ञापन जारी किया गया। भर्ती पूरा करने के लिए दिसंबर 2022 को एचपीएससी ने परीक्षा का पैटर्न जारी कर दिया। वहीं 20 मार्च को एचपीएससी ने परीक्षा की नई योजना जारी कर परीक्षा 2 चरणों में विभाजित कर दी।

यह भी पढ़ें : Haryana Weather Updates : प्रदेश में देर रात कई इलाकों में बारिश, नौतपा भी आज से शुरू

Tags: