झज्जर,जगदीप सिंह
झज्जर में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलन्द हो गए है,झज्जर में जहां मनी ट्रांसफर करने वाले एक दुकानदार से फोन पर फिरौती मांगी गई,वहीं दूसरा मामला झज्जर के हसनपुर गांव का है,यहां पर एक वकील के घर डाक से एक पत्र आया जिसमे दस लाख रूपए की फिरौती की मांग की गई है
पत्र में साफ शब्दों में लिखा है कि वकील अपनी स्कूटी पर ही यह रकम लेकर आए और उन्हें सौंप दे,पहले भी झज्जर के सिलानी गेट क्षेत्र में मनी ट्रांसफर का काम करने वाले एक दुकानदार के यहां दो महीने पहले भी हथियारों के बल पर दोलाख रूपए लूट लिए थे। मनी ट्रांसफर करने वाले दुकानदार की शिकायत पर कार्यवाहीं करते हुए जहां पुलिस ने चार आरोपियों को दबोच लिया है
वहीं वकील से फिरौती मांगने के मामले में पुलिसने जल्द ही खुलासा करने और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किए जाने की बातकी है, पुलिस ने इन सभी को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। डीएसपी राहुल देव शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। उन्होंने आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात भी कही है।