होम / Inld Parivartan Padyatra Day 87: इनेलो शासन में रोजगार के लिए युवाओं को नहीं भटकना पड़ेगा : अभय चौटाला

Inld Parivartan Padyatra Day 87: इनेलो शासन में रोजगार के लिए युवाओं को नहीं भटकना पड़ेगा : अभय चौटाला

• LAST UPDATED : May 28, 2023
  • तानाशाही सरकार को सत्ता से उखाड़ फैंकने का वक्त आया: अभय चौटाला
  • प्रदेश में हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला: अभय चौटाला
  • परिवर्तन यात्रा में हर वर्ग निर्णायक भूमिका करे अदा: अभय चौटाला

India News (इंडिया न्यूज)Inld Parivartan Padyatra Day 87, हांसी : इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला 87वें दिन की ‘हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा’ लेकर रविवार को हिसार जिला के हलका हांसी व नारनौंद में गए। इस यात्रा को हलकावासियों का अपार समर्थन मिला। लोगों ने जोरदार तरीके से नारेबाजी करते हुए इस यात्रा का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने अभय सिंह ही सत्य है, इनेलो पार्टी जिंदाबाद, के गगनभेदी नारे लगाते हुए संकल्प लिया कि वे अब हरियाणा सत्ता परिवर्तन करके ही चैन से बैठेंगे। लोगों के भारी उत्साह का क्षेत्र के अन्य गांवों में भी व्यापक प्रभाव पड़ा और वे भी अभय चौटाला के साथ कदमताल मिलाते हुए यात्रा का हिस्सा बने। लोग हाथों में पार्टी के प्रतीक ध्वज को हाथों में उठाए और नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे।

इनेलो 50 प्रतिशत टिकटें युवाओं को देगी

इनेलो नेता ने जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2024 में भाजपा और उसके गठबंधन के सहयोगी दलों को लोकसभा और विधानसभा चुनाव में खामियाजा भुगतना होगा क्योंकि प्रदेश की जनता ने अब देश और प्रदेश में परिवर्तन लाने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है। अब देश एवं प्रदेश की सरकारों के खिलाफ उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन पदयात्रा देश और प्रदेश में बड़ा बदलाव लेकर आएगी। इस बदलाव के लिए युवाओं की भूमिका अहम है और इनेलो 50 प्रतिशत टिकटें युवाओं को देगी।

एक स्वर्णिम युग का भी आगाज होगा

 

उन्होंने कहा कि वो दिन दूर नहीं है जब हरियाणा प्रदेश में इनेलो की सरकार ही नहीं बनेगी बल्कि एक स्वर्णिम युग का भी आगाज होगा। पढ़े-लिखे युवा को रोजगार के लिए नहीं भटकना पड़ेगा। लोगों को विकास के लिए बाट नहीं जोहनी पड़ेगी। किसानों को हक अधिकार के लिए सडक़ें नहीं मापनी पड़ेगी। कर्मचारियों को अपनी मांगों की पूर्ति के लिए आंदोलन नहीं करना पड़ेगा। बिजली-पानी की कोई किल्लत नहीं रहेगी। अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में विकास का सूत्रधार एकमात्र इनेलो ही है और इनेलो की इस परिवर्तन यात्रा में हर वर्ग को मिलकर एकता के साथ अपनी निर्णायक भूमिका अदा करनी पड़ेगी।

इनेलो महासचिव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार ई-टैंडरिंग के मामले में सरपंचों की भावनाओं से खिलवाड़ ही नहीं कर रही बल्कि जनता के इन प्रतिनिधियों के संवैधानिक पद का अपमान भी कर रही है। उन्होंने कहा कि इस तानाशाही गठबंधन सरकार को सत्ता से उखाड़ फैंकने के लिए अब एकजुटता के साथ इनेलो का साथ देना होगा। अभय चौटाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की गठबंधन सरकार को घेरते हुए कहा कि सरपंचों की मांगें बिल्कुल जायज है लेकिन प्रदेश की यह सरकार इस वर्ग के भी खिलाफ फैसले लेकर तुगलकी नीति लागू करना चाह रही है। उन्होंने कहा कि उन्होंने विधानसभा में सत्र के दौरान जजपा नेताओं द्वारा किए जा रहे जमीन घोटालों पर जब पर्दा उठाने का प्रयास किया तो सत्ता पक्ष ही नहीं बल्कि विपक्ष में बैठे लोग भी सरकार का समर्थन करते हुए अपना विपक्ष का धर्म भूल बैठे।

 

अभय चौटाला ने कहा कि लोगों ने इन कांग्रेस नेताओं का भी दोगला चेहरा देख लिया है। ऐसे में विकल्प के तौर पर केवलमात्र इनेलो ही एक ऐसी राजनीतिक पार्टी है जिसके शासनकाल में लोग सरकार के पास नहीं अपितु सरकार जनता के द्वार होती थी। उन्होंने वादा किया कि सरकार आने पर पुन: वैसी ही व्यवस्था कायम होगी। लोगों को समस्याओं के निदान के लिए सरकार के पास चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने दोहराया कि इनेलो शासनकाल में चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने शासन को जनसेवा का माध्यम माना और इनेलो आज भी अपने इसी स्टैंड पर कायम है।

यह भी पढ़ें : Akshay Kumar reached Badrinath: कड़ी सुरक्षा के बीच अक्षय कुमार बद्रीनाथ धाम पहुंचे

यह भी पढ़ें : Pension Distributed: अपात्रों-मृतकों को बांट दी पेंशन, हरियाणा-पंजाब हाईकोर्ट ने दे दिए CBI से जांच कराने के आदेश

यह भी पढ़ें : Sirf Ek Banda Kofi Hai: ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ फिल्म पर नही लगेगी रोक, राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम की याचीका खारिज की

Connect With Us : Twitter, Facebook 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT