India News (इंडिया न्यूज),Akshay Kumar reached Badrinath, दिल्ली : अक्षय कुमार कुछ दिन पहले ही केदारनाथ मंदिर पहुंचे थे। यहां से उनकी तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए थे। इसके बाद रविवार को एक्टर के बद्रीनाथ मंदिर दर्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इस दौरान अक्षय माथे पर चंदन का लेप लगाकर कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं। उनके आसपास कड़ी सुरक्षा नजर आ रही है। इस दौरान उन्होंने मंदिर के बाहर प्रशंसकों का अभिवादन भी किया।
अक्षय कुमार इन दिनों धार्मिक यात्रा पर हैं। इसी बीच अब बद्रीनाथ से उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। अक्षय कुमार 28 मई को भगवान बद्रीनाथ पहुंचे थे। इस दौरान उनके आसपास काफी सुरक्षा नजर आई। इस दौरान अक्षय कुमार ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आए। उन्होंने काली टी-शर्ट और काली पैंट पहन रखी थी। साथ ही उनके गले में रुद्राक्ष की माला भी दिखाई दे रही है। अक्षय ने माथे पर चंदन का तिलक लगाया है।
अब अक्षय की केदारनाथ और बद्रीनाथ यात्रा की कई पिक्चर्स सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रही हैं। फैंस उन्हें इस लुक में देखकर काफी पसंद कर रहे हैं।
अक्षय के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली कुछ फिल्में फ्लॉप होने के बाद भी अक्षय के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं। फिलहाल वो सोनाक्षी सिन्हा और टाइगर श्रॉफ के साथ बड़े मियां छोटे मियां पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा वो ओ माय गॉड में भी नजर आने वाले हैं। सोरारई पोटरु के हिंदी रिमेक में भी अक्षय के नाम की घोषणा हो गई है। इस फिल्म में वो राधिका मदान के साथ दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें : Inld Parivartan Padyatra Day 86: गठबंधन सरकार को नकार रही जनता : अभय सिंह चौटाला
यह भी पढ़ें : Pension Distributed: अपात्रों-मृतकों को बांट दी पेंशन, हरियाणा-पंजाब हाईकोर्ट ने दे दिए CBI से जांच कराने के आदेश