होम / New Parliament: सांसद कार्तिक शर्मा ने नए संसद के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत की

New Parliament: सांसद कार्तिक शर्मा ने नए संसद के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत की

• LAST UPDATED : May 28, 2023

India News (इंडिया न्यूज), New Parliament, चंडीगढ़: रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई संसद का उद्घाटन किया इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा भी मौजूद रहे। इसको लेकर उन्होंने कहा कि हम सबके लिए ये गौरव का पल है। भारत का विकसित होने का संकल्प दुनिया के कई देशों के सामने उदाहरण बनेगा ये नया संसद भवन देश को नई बुलंदी देने वाला है। मुझे विश्वास है कि इस संसद में जो जनप्रतिनिधि बैठेंगे, वो देश को नई प्रेरणा देने का काम करेंगे। आगे कार्तिक शर्मा ने कहा कि हमें कर्तव्य को प्राथमिकता में रखना होगा और हमें निरंतर खुद में सुधार करना होगा। हमें निरंतर मेहनत करने की जरूरत है। देश के लिए हमें खुद को तपाना होगा, तभी देश आगे बढ़ेगा।

संसद भवन 140 करोड़ भारतीयों का प्रतिबिंब

कार्तिक ने कहा कि प्रत्येक देश की विकास यात्रा में कुछ पल ऐसे आते हैं जो हमेशा के लिए अमर और अमिट हो जाते हैं। कुछ तारीखें हमेशा याद रखी जाती हैं। सांसद का उद्घाटन ऐसा ही शुभ दिन है। देश आजादी के 75 साल होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है, इस अवसर पर देश को यह नया संसद भवन उपहार में मिला है। सिर्फ एक भवन नहीं है, यह 140 करोड़ भारतीयों का प्रतिबिंब है।

संसद के निर्माण पर 900 करोड़ की राशि खर्च

कार्तिक ने कहा नए संसद भवन को देखकर हर भारतीय गौरव से भरा हुआ है. इसमें वास्तु, विरासत, कला, कौशल, संस्कृति और सविंधान भी है। गौरतलब है कि लोकसभा का आंतरिक हिस्सा राष्ट्रीय पंक्षी मोर पर आधारित है। राज्यसभा का आंतरिक हिस्सा राष्ट्रीय फूल कमल पर आधारित है। संसद के प्रांगण में राष्ट्रीय वृक्ष बरगद भी है। कार्तिक ने कहा कि यह भवन आत्मनिर्भर भारत के सूर्योदय का साक्षी बनेगा। साथ ही नया भवन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के सपने को साकार करने का साधन बनेगा।। यह नया भवन आत्मनिर्भर भारत के सूर्योदय का साक्षी बनेगा, यह नया भवन विकसित भारत के संकल्पों की सिद्धी होते हुए देखेगा। राधे की नई संसद के निर्माण पर पर करीब 900 करोड़ की राशि खर्च हुई है।

यह भी पढ़ें : Akshay Kumar reached Badrinath: कड़ी सुरक्षा के बीच अक्षय कुमार बद्रीनाथ धाम पहुंचे

यह भी पढ़ें : Pension Distributed: अपात्रों-मृतकों को बांट दी पेंशन, हरियाणा-पंजाब हाईकोर्ट ने दे दिए CBI से जांच कराने के आदेश

यह भी पढ़ें : Sirf Ek Banda Kofi Hai: ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ फिल्म पर नही लगेगी रोक, राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम की याचीका खारिज की

Connect With Us : Twitter, Facebook 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT