होम / Ambala: पानी की बूंद बूंद के लिए तरसी जनता किया आंदोलन

Ambala: पानी की बूंद बूंद के लिए तरसी जनता किया आंदोलन

• LAST UPDATED : June 25, 2021

 अंबाला

अंबाला मे पानी की किल्लत से परेशान जनता ने  देर रात नवनियुक्त उपायुक्त निवास का घेराव किया है. उपायुक्त के घर के बाहर नारेबाजी करते हुए उनके घरों तक  पानी पहुंचने की मांग की है. नारेबाजी के चलते कानून व्यवस्था ना बिगड़े इसीलिए नवनियुक्त उपायुक्त निवास के बाहर पुलिस टीम भी तैनात रही. 

अंबाला में गर्मी के मौसम की शुरुआत से ही लोग बूंद बूंद पानी के लिए मोहताज हो रहे है. पिछले कई दिनों से अंबाला शहर के कई इलाकों में लोग पानी की किल्लत का सामना करना रहे है. जिसको लेकर देर रात अंबाला के लोगों ने अंबाला के नवनियुक्त उपायुक्त के निवास का घेराव किया.  इस दौरान लोगों के सब्र का बांध तब टूट गया. जब उपायुक्त के निवास के दरवाज़े नहीं खुले तो गुस्साए लोगों ने सरकार और उपायुक्त के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.  नारेबाजी करने वाले लोगो का कहना है कि पिछले कई दिनों से उनके घर में पीने का पानी नहीं है, जिसके लिए वो संबंधित विभाग के अधिकारीयों को कई बार शिकायत दे चुके है. लेकिन अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं की गयी है. 

 

अंबाला की जनता के साथ उपायुक्त निवास का घेराव करने पहुंचे वार्ड नंबर 10 से पार्षद मिथुन वर्मा ने जलआपूर्ति विभाग के XEN और SDO पर अच्छा व्यवहार ना करने के आरोप लगाए है. उन्होंने कहा कि पानी की समस्या से आधा शहर परेशान है. अधिकारियों से उन्हें आश्वासन दिया जाता है लेकिन अभी तक उनकी समस्या का हल नहीं निकाला गया. इस दौरान मौके पर पहुंचे SDO से जब बात की गयी तो उन्होंने बताया कि 15 दिन पहले आंधी तूफान के कारण दिक्कत हुई थी. उसके बाद कोई दिक्कत नहीं थी आज रात 9 बजे उनके पास  फोन आया कि हमारे इलाके में पानी की समस्या है और उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया है कि सुबह तक उनकी समस्या का समाधान कर दिया जायेगा. 

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT