फतेहाबाद
फतेहाबाद में किसानों ने बिजली निगम कार्यालय में नए ट्यूबवेल कनेक्शन की मांग को लेकर धरना दिया है. किसानों ने वर्ष 2019 मे नए ट्यूबवेल कनेक्शन को लेकर राशि जमा करवाई थी. लेकिन बिजली निगम ने नए कनेक्शन जारी नहीं कर रहा है.किसानों का कहना है कि बिजली निगम ने खेतों में पोल लगा दिए हैं लेकिन उससे बिछाई नहीं जा रही है. अगर बिजली निगम ने मांग नहीं की पूरी तो आंदोलन तेज करेंगे.
फतेहाबाद के बिजली निगम कार्यालय के बाहर आज किसानों ने नए ट्यूबवेल कनेक्शन की मांग को लेकर धरना दिया. किसानों का कहना था कि वर्ष 2019 में उन्होंने लाखों रुपए नए ट्यूबवेल कनेक्शन को लेकर बिजली निगम में जमा करवा दिए थे, लेकिन उन्हें नए कनेक्शन नहीं मिल पा रहे हैं. बिजली निगम से केवल खेतों में पोल लगा दिए गए है. जिनमें ना ही तार बिछाई जा रही है और ना ही ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं.
किसानों ने कहा कि अब उनकी फसल बिजाई का समय भी जा चुका है. और उन्हें अब पानी की जरूरत है, लेकिन ट्यूबवेल कनेक्शन ना होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसान नेता मनदीप नथवान ने बताया कि अगर बिजली निगम ने जल्द उनकी नए कनेक्शन की मांग को पूरा नहीं किया गया, तो किसान आंदोलन को तेज करेंगे और हजारों की संख्या में किसान धरने पर बैठेंगे.