होम / India Covid 19 : देश में अब अंतिम दौर में कोरोना, मात्र इतने आए मामले

India Covid 19 : देश में अब अंतिम दौर में कोरोना, मात्र इतने आए मामले

• LAST UPDATED : May 31, 2023

India News (इंडिया न्यूज), India Covid 19 , नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 310 नए मामले आए हैं, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,222 हो गई है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को सुबह 8 बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से तीन मरीजों की मृत्यु होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,31,870 हो गई है। इनमें केरल से वह मामला भी है जिसे संक्रमण से मौत की पुष्टि के बाद आंकड़ों में शामिल किया गया है। इसके बाद देश में अब संक्रमितों की संख्या 4.49 करोड़ (4,49,90,588) हो गई है।

अभी तक इतनी खुराक दी जा चुकी

India Covid 19

India Covid 19

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.01 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से उभरने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत दर्ज की गई है। बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,44,54,496 हो गई है जबकि मृतक संख्या 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें : Haryana Weather : प्रदेश में अलसुबह से हल्की बूंदाबांदी जारी, 3 जून से गर्मी का होगा अहसास

यह भी पढ़ें : Hansi Road Accident : खड़े ट्रक में टकराई क्रूजर, मौके पर ही 5 लोगों की मौत

Tags: