होम / Z+ Security to Punjab CM : पंजाब सीएम ने अतिरिक्त सुरक्षा का केंद्र सरकार का प्रस्ताव ठुकराया

Z+ Security to Punjab CM : पंजाब सीएम ने अतिरिक्त सुरक्षा का केंद्र सरकार का प्रस्ताव ठुकराया

• LAST UPDATED : June 1, 2023
  • गुरुवार को पत्र लिखकर केंद्र सरकार को कराया फैसले से अवगत

India News (इंडिया न्यूज), Z+ Security to Punjab CM, चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने केंद्र सरकार द्वारा जेड प्लस सुरक्षा देने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। गुरुवार को मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को पत्र भेजकर इस फैसले से अवगत करवा दिया है।

दरअसल केंद्र सरकार ने यह दलील देते हुए कि अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश में हालात सही नहीं हैं और इसी को देखते हुए उन्होेंने मुख्यमंत्री को जेड प्लस सुरक्षा देने का आॅफर दिया था। इसपर जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि उन्हें सुरक्षा संबंधी अतिरिक्त सुरक्षा की जरूरत महसूस नहीं होती और उनकी सुरक्षा में पंजाब पुलिस और सीएम सुरक्षा की स्पेशल टीम ही काफी है।

जेड प्लस सुरक्षा में इतने कमांडो होते हैं शामिल

ज्ञात रहे कि जिस जेड प्लस सुरक्षा का केंद्र सरकार ने पंजाब सीएम को आॅफर दिया था उसमें 55 कमांडो शामिल होते हैं। इनके अतिरिक्त सीएम चाहे तो पहले से मौजूद अपने सुरक्षा कर्मी भी अपने साथ रख सकते हैं। 25 मई को ही केंद्र सरकार ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिए थे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह फैसला सीएम सुरक्षा से संबंधित खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर लिया था।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT