करनाल/ महेंद्रा सिंह
आज बीजेपी की तरफ से ब्लैक डे मनाया गया है. ये ब्लैक डे 1975 में लगाई गई एमरजेंसी के खिलाफ मनाया गया है. इस ब्लैक डे में शिक्षा मंत्री कंवर पाल और सांसद संजय भाटिया मौजूद रहे. कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि इंदिरा गांधी ने अपने स्वार्थ के लिए एमरजेंसी लगाई थी.
25 जून 1975 को देश मे उस वक़्त की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने एमरजेंसी लगाई थी. जिसका विरोध बीजेपी काफी लंबे समय करते आ रही है, आज बीजेपी की तरफ से पूरे देश मे ब्लैक डे का कार्यक्रम रखा किया, इस कार्यक्रम में बीजेपी के कार्यकर्ता जुटे, साथ ही साथ नेताओं की तरफ से बताया गया है. उस वक़्त लंबे समय तक लगाई गई एमरजेंसी के कारण देश मे कैसे हालात पैदा हुए थे. शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि उस वक़्त देश में एमरजेंसी लगाने का कोई औचित्य नहीं था, हमारे मौलिक अधिकार खत्म कर दिए गए थे.
सिर्फ सत्ता में बने रहने के लिए इंदिरा गांधी ने देश को एमरजेंसी के रास्ते पर धकेल दिया था. वहीं सांसद संजय भाटिया की तरफ से कहा गया कि उस वक़्त बहुत से कार्यकर्ताओं और स्वयं सेवकों ने अपनी जान दे दी थी, जिसने उस वक़्त की सरकार के खिलाफ आवाज़ उठाई थी. उसे जेलों में भेज दिया गया, उनके सम्मान का दिन आज था. वहीं जिन्होंने एमरजेंसी लगाई थी उनके खिलाफ ब्लैक डे मनाया गया. 1975 में जब देश मे एमरजेंसी लगाई गई थी तब देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थी. बीजेपी लंबे समय से इस दिन को ब्लैक डे के रूप में मनाती है और उस वक़्त की सरकार का विरोध करती है.